मुंबई. कांदिवली इलाके में 4 साल के मासूम के अपहरण और हत्या की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है. हत्या के इस सनसनीखेज मामले में पुलिस ने आरोपी के पिता के एक दोस्त को गिरफ्तार किया है. पुलिस हत्या के कारणों की कारणों की जांच कर रही है.
मिली जानकारी के अनुसार, नालासोपारा निवासी 24 वर्षीय शबनम अपने 4 वर्षीय बेटे रेहान और 10 महीने की बेटी रुबीना (सभी नाम काल्पनिक) के साथ कांदिवली-पश्चिम, ईरानी वाड़ी स्थित फुटपाथ पर रहने वाली अपनी मां के पास आई थी. 21 मार्च की रात को शबनम अपने बच्चों के साथ फुटपाथ पर सो रही थी. उसी दौरान रेहान लापता हो गया था. बाद में उसका शव कुछ दूरी पर निर्माणाधीन इमारत के पास मिला था.
सीसीटीवी फुटेज से खुला राज
बच्चे के सिर के पीछे और गर्दन पर चोट के निशान थे तथा उसके कपड़े भी गीले थे. गड़बड़ी की आशंका के मद्देनजर पुलिस ने आसपास क्षेत्र की सीसीटीवी फुटेजों को खंगाला तो पता चला कि साइकिल पर आया एक शख्स रेहान को उठा कर अपने साथ ले गया था. शबनम ने फुटेज देख कर अपहर्ता को पहचान लिया. वह रेहान के पिता का दोस्त अक्षय गरुड़ था. शबनम ने पुलिस को बताया कि अक्षय अक्सर रेहान को अपने साथ घुमाने ले जाता था. वह उसे खिलाता-पिलाता था.
मुंबई से गुजरात तक भटकी पुलिस
सीसीटीवी फुटेज और शबनम से मिली जानकारी के बाद पुलिस अक्षय को दबोचने के प्रयास में जुट गई. कांदिवली पुलिस ने अक्षय के छिपने के संभावित ठिकानों के आसपास अपना शिकंजा कस दिया. अक्षय की धरपकड़ के लिए पुलिस कांदिवली, बोरीवली, मालाड, अंधेरी, सांताक्रुज, विरार और सूरत तक के करीब 200 सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल डाली. इस मेहनत का पुलिस को मीठा फल मिला. जांच में जुटी पुलिस ने अक्षय को सूरत में गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस को बरगला रहा था अक्षय
पकड़े जाने पर अक्षय पुलिस को बरगलाने का प्रयास करने लगा. अक्षय ने बताया कि वह रेहान को नहला रहा था लेकिन वह रोने लगा इसलिए उसने गुस्से में उसे पानी में डूबो कर कर डाला और शव को निर्माणाधीन इमारत के पास फेंक कर भाग गया था. मालाड में रहने वाले अक्षय की रेहान के पिता से दोस्ती, आधी रात को रेहान को नहलाने की बात पुलिस को पट नहीं रही है. इसलिए पुलिस अन्य कोणों से भी हत्या के कारणों की जांच कर रही है.

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version