मुंबई. मालाड के मालवनी स्थित अंबोजवाड़ी में गतवर्ष हुए सेफ्टी टैंक हादसे में जान गंवाने वाले पिता-पुत्रों को स्थानीय कांग्रेसी विधायक असलम शेख के प्रयासों से शुक्रवार को बड़ी राहत मिल गई है. मनपा ने मृतकों के परिजनों को 90 लाख रुपए का मुआवजा दिया है. मनपा द्वारा जारी चेक विधायक असलम शेख ने मृतकों के परिजनों को सौंपा.
बता दें कि मालाड-पश्चिम मालवणी के गेट नंबर 8 स्थित अंबोजवाड़ी में एक सार्वजनिक शौचालय की सेफ्टी टैंक की सफाई के दौरान 18 वर्षीय सूरज केवट टैंक में गिर गया था. सूरज को बचाने के लिए उसका 20 वर्षीय बड़ा भाई विकास केवट भी टैंक में कूद गया था. दोनों भाइयों को बचाने के लिए उनके 45 वर्षीय पिता रामलगन छोटेलाल केवट और 17 वर्षीय पड़ोसी अमीन शेख भी पानी में कूद पड़े. बताया जाता है कि पानी में डूबने से अचेत हो गए सूरज, विकास और उनके पिता रामलगन को अमीन ने जान पर खेल कर टैंक से बाहर निकाला था. बाद में वहां मौजूद लोगों ने तीनों पिता-पुत्रो को कांदिवली पश्चिम स्थित बाबासाहेब आंबेडकर अस्पताल पहुंचाया था. वहां डॉक्टरों ने सूरज और विकास को तुरंत मृत घोषित कर दिया था जबकि रामलगन की दो दिन बाद अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई थी.
शौचालय का रख रखाव करता था केवट परिवार
बताया जाता है कि रामलगन केवट शौचालय का रख रखाव करता था और अपने परिवार के साथ वहीं रहता था. बताया जाता है कि शौचालय भर गया था. केवट परिवार ने मनपा में शिकायत करके सफाई के लिए मदद मांगी थी लेकिन उनसे सफाई के लिए 5 हजार रुपए भरने को कहा गया था. उतनी ज्यादा आमदनी नहीं होने की वजह से केवट परिवार ने खुद ही सेफ्टी टैंक की सफाई का निर्णय लिया था. लेकिन 5 हजार रुपए बचाने के फेर में परिवार के तीन सदस्यों को अपनी जान गंवानी पड़ी थी. इस हादसे से परिवार को गहरा आघात पहुंचा था. क्योंकि सूरज एक होनहार युवक था उसने हादसे से पहले 12 वीं कक्षा का इम्तिहान दिया था. परिवार को उससे ढेरों उम्मीदें थीं. रामलगन, विकास और सूरज की असामयिक मौत से रामलगन की पत्नी इंद्रावती, 16 वर्षीय बेटी कुसुम और 9 वर्षीय बेटा बेसहारा हो गए थे.
विधायक असलम ने दिलाई मदद
पीड़ित केवट परिवार की मदद के लिए विधायक असलम शेख राज्य सरकार और महा नगर पालिका प्रशासन से लगातार पत्र व्यवहार करते रहे. जिसके परिणाम स्वरूप मनपा प्रशासन ने शुक्रवार को पीड़िती परिवार के नाम कुल 60 लाख रुपए का चेक जारी किया था. जबकि इससे पहले 30 लाख रुपए का चेक जारी किया गया था.

केवट परिवार ने अपने जिन परिजनों को खो दिया, उनकी भरपाई नहीं की जा सकती है. लेकिन यह राशि केवट की पत्नी इंद्रावती और उनके बेटे और बेटी के भविष्य को सुरक्षित करने में मददगार साबित होगी.
असलम शेख, विधायक – कांग्रेस

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version