मुंबई. पालघर जिले से एक कॉलेज छात्रा की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है. 20 वर्षीया छात्रा की हत्या के आरोप में पुलिस ने मृतका की मां और छोटी बहन को गिरफ्तार किया है.
आरोपी महिला नालासोपारा इलाके में अपने पति और दो बेटियों के साथ रहती थी. महिला की बड़ी बेटी की 19 फरवरी 2025 को संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी. महिला ने पुलिस को बताया कि बड़ी बेटी के पेट में तेज दर्द हो रहा. इस वजह से उसकी मौत हो गई. पुलिस ने और कुरेदा तो महिला ने कहा कि बेटी ने खुदकुशी कर ली थी.
पोस्टमार्टम रिपोर्ट से खुला राज
महिला के कुछ ही देर में बयान बदलने से पुलिस को दाल में काला होने का शक हुआ. इसलिए पुलिस ने छात्रा के शव को पोस्टमार्टम के लिए जेजे अस्पताल भेज दिया. पोस्ट मार्टम रिपोर्ट ने महिला का काला चिट्ठा खोल दिया.
मां ने घोंटा था बेटी का गला
पोस्ट मार्टम रिपोर्ट से पता चला कि छात्रा की गला घोंट कर हत्या की गई थी. उसके गले, पांव और जिस्म पर चोट के निशान भी थे. इसके अलावा पोस्ट मार्टम रिपोर्ट में छात्रा 3 माह से गर्भवती होने की जानकारी भी सामने आई थी. इसके बाद पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो महिला ने अपना गुनाह कबूल कर लिया.
बदनामी के डर से किया कत्ल
महिला ने बताया कि बड़ी बेटी को पेट में दर्द की शिकायत के कारण डॉक्टर के पास ले गई थी. वहां उसके गर्भवती होने की जानकारी सामने आई. उस दौरान महिला का पति गांव गया था. महिला ने चुपचाप बेटी का गर्भपात कराना चाहा लेकिन वह तैयार नहीं हुई. बेटी के बिनब्याही गर्भवती होने से महिला को बिरादरी और मुहल्ले में बदनामी का डर सताने लगा. पता चलने पर पति पर क्या गुजरेगी? यह सोच कर वह परेशान हो गई. इसलिए वह अपनी 17 वर्षीया नाबालिग बेटी के साथ बड़ी बेटी को पीटने लगी. बड़ी बेटी ने प्रतिरोध का प्रयास किया छोटी ने उसके पैर जकड़ लिए और गुस्से में महिला ने बड़ी बेटी का गला घोंट दिया. वह हत्या के मामले को आत्महत्या साबित करना चाहती थी. लेकिन उसकी घबराहट और पोस्ट मार्टम रिपोर्ट से पोल खुल गई.

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version