मुंबई. हवाई यात्रा के दौरान बढ़ते हादसों के कारण एक तरफ विमानन कंपनियों खासकर एयर इंडिया की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है तो वहीं दूसरी तरफ एयर पोर्ट कर्मचारी खासकर क्रू मेंबर तस्करी के मामलों में संलिप्तता बढ़ती जा रही है. अमेरिका से मुंबई पहुंचे एयर इंडिया के विमान के एक ऐसे ही क्रू मेंबर को राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) की टीम ने मुंबई एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया है. उसके पास से 1.41 करोड़ का सोना बरामद हुआ है.
मिली जानकारी के अनुसार, न्यूयॉर्क से मुंबई पहुंची फ्लाइट संख्या एआई 116 के एक क्रू मेंबर को डीआरआई की टीम ने खुफिया जानकारी के आधार पर हिरासत में लिया था.
पहले भी तस्करी में था शामिल
आरोपी क्रू मेंबर बेहद शातिर है पहली बार तलाशी और पूछताछ के दौरान वह जांच अधिकारियों को चकमा देने में सफल हुआ था. लेकिन सूचना विश्वसनीय सूत्र से मिली थी इसलिए अधिकारियों ने फिर से जांच और पूछताछ शुरू की तो आरोपी टूट गया. उसके पास से 1373 ग्राम सोना बरामद हुआ है. उसने सोने से भरा हुआ पाउच काले डक्ट टेप में लपेटकर ब्रीथ एनालाइजर टेस्ट के दौरान बैगेज सर्विस एरिया में छिपाया था. पूछताछ में आरोपी ने यह भी माना कि वह पहले भी इस तरह की तस्करी कर चुका है.

मास्टरमाइंड भी गिरफ्तार
डीआरआई ने तस्करी के इस गोरखधंधे के मास्टरमाइंड को भी गिरफ्तार कर लिया है. वह क्रू मेंबर्स के जरिए सोना मंगवाने का रैकेट चला रहा था. उसने भी तस्करी में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है. अब उसके माध्यम से गिरोह में शामिल कई अन्य क्रू मेंबर भी गिरफ्त में आ सकते हैं. डीआरआई ने दोनों आरोपियों को कस्टम्स एक्ट 1962 के तहत गिरफ्तार कर लिया है। मामले की जांच जारी है।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version