6.28 करोड़ के सोने के साथ 3 ईरानी नागरिक धाराएं
मुंबई. पुलिस, कस्टम, एवं दूसरी जांच एजेंसियों की कड़ी मुस्तैदी के बाद भी उड़न खटोले यानी कि हवाई जहाजों में ड्रग्स, सोना और हीरे आदि की तस्करी रुकने का नाम ही नहीं ले रही. मुंबई स्थित छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस पर ही लगभग रोज तस्करी के नए नए मामलों का खुलासा हो रहा है. शुक्रवार को डीआरआई (डायरेक्टरेट ऑफ रिवेन्यु इंटेलीजेंस) के अधिकारियों ने तीन ईरानी नागरिकों को 6.28 करोड़ रुपए के सोने के साथ गिरफ्तार किया.
बताया जा रहा है कि डीआरआई की टीम को सोने की तस्करी में संलिप्त ईरानी गिरोह की गुप्त सूचना मिली थी. सूचना के आधार पर अधिकारियों ने दुबई से मुंबई सीएसएमटी अंतर राष्ट्रीय हवाई अड्डा पहुंचे विमान में सवार तीन ईरानी नागरिकों की छानबीन की. तलाशी में उनके पास से एक एक किलो के सोने के सात बिस्किट मिले. तो वहीं 143 ग्राम सोने का एक टुकड़ा भी मिला. तस्करी करके लाया गया सोना तीनों ईरानी नागरिकों ने अपने कपड़े के अंदर कमर पर बंधे बैग में छिपाकर रखा था. आरोपियों में एक मुख्य तस्कर था तो वहीं बाकि के दो उसके साथ सोना पहुंचाने का काम करते हैं. अब जांच अधिकारी ये जानने का प्रयास कर रहे हैं कि ईरानी तस्कर मुंबई या हिन्दुस्तान में सोना किसे बेचते हैं और क्या वे इससे पहले भी कभी तस्करी में शामिल रहे हैं.
लैपटॉप में 4.93 करोड़ का सिंथेटिक डायमंड!
ईरानी तस्करों के खिलाफ डीआरई की कार्रवाई से दी दिन पहले सीआईएसएफ ने मुंबई छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर 4.93 करोड़ के सिंथेटिक डायमंड की तस्करी का खुलासा किया था. मजेदार बात यह है कि तस्कर ने उक्त कृत्रिम हीरो को लैपटॉप में छिपाकर रखा था. बताया जा रहा है कि एनओके एयरलाइंस की फ्लाइट डीडी 939 से बैंकॉक जाने एक लिए भरतभाई गोविंदभाई नथानी नामक यात्री बुधवार की रात करीब 1.20 बजे मुंबई सीएसएमटी इंटर नेशनल एयरपोर्ट के टर्मिनल 2 पर पहुंचा था. अपने सामान के साथ पहली सुरक्षा जांच पूरी करके वह दूसरी जांच के लिए पहुंचा था. लेकिन वहां तैनात सीईएसएफ अधिकारी सुबोध कुमार को यात्री के लैपटॉप में कुछ गड़बड़ी का आभास हुआ. उन्होंने लैपटॉप के दोबारा जांच की तो उनका शक पुख्ता हो गया. यात्री ने लैपटॉप की बैटरी वाली जगह में 4.93 करोड़ रुपए मूल्य के 2,147.20 कैरेट के हीरे छिपा रखे थे.
अंतर्वस्त्रों में सोना!
सोने की तस्करी के एक अन्य मामले में नैरोबी से मुंबई आए 14 केन्याई नागरिकों को इनपुट के आधार पर जांच के लिए रोका गया, जांच में उनके पास से 22 कैरेट पिघला हुआ सोना और 2,741 ग्राम वजन के आभूषण बरामद हुए, जिनकी कीमत 1.85 करोड़ रुपए आंकी गई है. हैरानी की बात ये है कि इन यात्रियों ने सोने की छड़ों एवं आभूषणों को अपने अंडरगारमेंट्स और कपड़ों की जेबों में छिपा रखा था.