गत वर्ष की तुलना में 14.19 प्रतिशत की भारी वृद्धि
मुंबई. मुंबई मनपा के आयुक्त एवं प्रशासक भूषण गगरानी ने वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए मुंबई महानगर पालिका का वार्षिक बजट पेश किया. बजट में 74427.41 करोड़ रुपए का अनुमान प्रस्तुत किया गया हैं. पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष का बजट अनुमान 14.19 प्रतिशत की ज्यादा है. पिछले बजट में 65,180 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया था. खास बात यह है कि वर्ष 2025-26 के बजट में मुंबई मनपा ने पहली बार झुग्गी बस्तियों से करोड़ों रुपए की कमाई करने की योजना बनाई है. दरअसल मुंबई मनपा अब महानगर की झुग्गी-झोपड़ियों में कारोबार करने वालों से टैक्स वसूलनेवाली है. इससे मनपा को 350 करोड़ रुपए का राजस्व मिलने की उम्मीद है.
मुंबई महानगर पालिका के बजट में संपत्ति कर, सीवेज और जल शुल्क में वृद्धि नहीं करके मुंबईकरों को राहत दी गई है. इसके अलावा मुंबईकरों का गड्ढों से मुक्त सफर उपलब्ध कराने के लिए मई 2026 तक मुंबई की सभी सड़कों के कॉन्क्रीटिकरण करने की योजना भी बनाई है. लेकिन मनपा ने झुग्गियों में गाला, गोदाम धारकों, होटल, दुकान चलानेवालों तथा गारमेंट अथवा दूसरे उद्योग, कारोबार करनेवालों से टैक्स लेने की घोषणा की है. मुंबई महानगरपालिका क्षेत्र में 2.5 लाख झुग्गी-झोपड़ियां हैं, जिनमें से 20 प्रतिशत का उपयोग उद्योगों, दुकानों, गोदामों और होटलों जैसे व्यावसायिक उद्देश्यों के लिए किया जाता है. मुंबई मनपा इन व्यावसायिक संपत्ति मालिकों से कर का आकलन करके संपत्ति कर वसूल करेगा. इससे लगभग 350 करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त होने की उम्मीद है.  इसके अलावा मनपा ने मुंबई में कचरा संग्रहण पर कर लगाने की योजना भी बनाई है लेकिन इस पर कानूनी सलाह लेने के बाद ही कोई निर्णय लेने की बात कही गई है. फिलहाल आम मुंबई करों पर कोई नया कर नहीं लगाया गया है.
बजट के प्रमुख मुद्दे…
-मुंबई में सड़क नेटवर्क; फुटपाथ के लिए 5100 करोड़ रुपए का प्रावधान
-तटीय सड़क (कोस्टल रोड) के लिए 1507 करोड़ रुपए का प्रावधान
-पश्चिमी उपनगरों को जोड़ने वाली दहिसर से भायंदर तक कोस्टल रोड की महत्वाकांक्षी परियोजना, कोस्टल रोड-2 के लिए 4300 करोड़ रुपए का प्रावधान
-गोरेगांव-मुलुंड लिंक रोड के लिए 1958 करोड़ रुपए का प्रावधान
-बेस्ट पहल के लिए अनुदान के रूप में 1000 करोड़ रुपए का प्रावधान किया जाएगा.
-स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए 7000 करोड़ रुपए का प्रावधान
-शैक्षणिक सुविधाओं के लिए 4000 करोड़ रुपए का प्रावधान
-मुंबई में मनपा स्कूलों की स्थिति सुधारने के लिए दो महत्वपूर्ण अभियान. मनपा स्कूलों के लिए मिशन 27 और मिशन संपूर्णा लागू किया जाएगा.
-मुंबई के लिए विशेष पर्यावरण बजट पेश, पर्यावरण विभाग के लिए 113 करोड़ रुपए का प्रावधान
-मुंबई महानगरपालिका के विभिन्न वार्डों में चार सीबीएससी बोर्ड स्कूल खोले जाएंगे, नर्सरी से 10वीं तक मुफ्त शिक्षा मिलेगी
-उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की संकल्पना के अनुसार 25 नए अस्पताल स्थापित किए जाएंगे, 3 फिजियोथेरेपी केंद्र शुरू किए जाएंगे
-मुंबई में वायु प्रदूषण की निगरानी के लिए एयर नेटवर्क फॉर एडवांस्ड साइंस (मानस) सेंसर लगाने का प्रस्ताव पेश किया जाएगा
-मनपा क्षेत्र में भवनों के निर्माण के दौरान सौर ऊर्जा के लिए नेट जीरो अवधारणा को लागू किया जाएगा, जिससे वायु प्रदूषण कम होगा. संजय गांधी राष्ट्रीय उद्यान की भूमिगत सुरंग में बाघ की मूर्ति स्थापित की जाएगी, लंदन आई की तर्ज पर मुंबई आई बनाई जाएगी
-पेंगुइन, जिराफ, जेब्रा और सफेद शेर रानी बाग के नए आकर्षण हैं; जगुआर जैसे विदेशी जानवरों की प्रजातियां लाई जाएंगी, मुंबई शहर में कोलीवाड़ा के विकास और पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए 25 करोड़ रुपए का प्रावधान
-हिंदूहृदय सम्राट बालासाहेब ठाकरे ने मुंबई में खुले स्थानों में हरियाली बढ़ाने के लिए शहरी हरियाली परियोजना की घोषणा की, जिसके तहत खुले स्थानों पर बांस के पेड़ लगाए जाएंगे
-मुंबई में रेस कोर्स की जमीन पर बनेगा मुंबई पब्लिक पार्क, बोरीवली और गोरेगांव के बीच बनेगा आनंदवन

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version