मुंबई. मस्जिद बंदर इलाके में रहने वाली एक किशोरी की आत्महत्या के मामले में मुंबई की पायधुनी पुलिस ने शनिवार को एक 20 वर्षीय युवक को गिरफ्तार किया है. किशोरी कॉलेज में पढ़ती थी जबकि युवक पर उसे आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप है. ये भी दवा किया जा रहा है कि आरोपी युवक के छात्रा के साथ प्रेम संबंध थे.
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, किशोरी, चरनी रोड स्थित एक प्रतिष्ठित कॉलेज में बैंकिंग में स्नातक की पढ़ाई कर रही थी। किशोरी ने 8 मई को अपने आवास पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. उस दिन वह हमेशा की तरह कॉलेज से घर आई. उसी दौरान उसके माता-पिता ने उसे फोन किया लेकिन उसने कोई जवाब नहीं दिया तो अनिष्ट की आशंका से घबराए माता पिता ने पड़ोसियों से संपर्क किया और उन्हें घर जाकर बेटी से संपर्क करने के लिए कहा. लेकिन पड़ोसियों ने खिड़की से झांक कर देखा तो घबरा गए क्योंकि घर में किशोरी फांसी के फंदे से लटकती दिखी.

सीसीटीवी, मोबाइल से बढ़ा संदेह
जवान बेटी की मौत से आहत परिजन कुछ दिनों बाद थोड़ा सामान्य हुए तो उन्होंने सीसीटीवी फुटेजों की जांच की. इस दौरान उन्हें ये देखकर झटका लगा कि किशोरी का एक दोस्त और एक सहेली वारदात के दौरान वहां आए थे. दोनों बाद में खिड़की से कमरे में झांक कर देख रहे थे. बाद में परिजनों ने मृतका के मोबाइल फोन की जांच कि तो पता चला कि आरोपी और कथित सहेली ने किशोरी को कई बार कॉल किया था. इतना ही नहीं आरोपी और किशोरी ज्यादातर समय मैसेजों के जरिए एक दूसरे के संपर्क में रहते थे. उन संदेशों से उनके प्रेम संबंधों की पुष्टि हो गई तो वहीं ये भी पता चला कि किशोरी पर आरोपी शक करता था. उसे लगता था कि किशोरी के किसी अन्य युवक से भी प्रेम संबंध हैं. इसी से आहट किशोरी ने खुदकुशी की थी.

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version