मुंबई. ईस्टर्न एक्सप्रेस-वे पर घाटकोपर क्षेत्र में रविवार की शाम घटित हुई एक सनसनीखेज घटना में एक 30 वर्षीय कार चालक की चाकू घोंप कर हत्या कर दी गई. बताया जा रहा है कि कार को खतरनाक ढंग ओवरटेक करने का विरोध करने की वजह से हुए कार चालक का स्कूटी चालक से विवाद हुआ था. इस दौरान स्कूटी चालक ने कार चालक पर चाकू से हमला बोल दिया था. मृतक कार चालक का नाम जीशान पटेल बताया जा रहा है. जबकि आरोपी स्कूटी चालक वारदात के बाद मौके से फरार हो गया.
मिली जानकारी के अनुसार, जीशान शेख अपने दोस्त के साथ एक कार में कुर्ला जा रहा था. घाटकोपर इलाके में ईस्टर्न एक्सप्रेस-वे पर एक स्कूटर सवार ने जीशान की कार को खतरनाक ढंग से ओवरटेक करने का प्रयास किया. नतीजतन स्कूटर कार से स्पर्श हो गया. जीशान ने स्कूटर चालक को इस तरह लापरवाही और खतरनाक ढंग से वाहन चलाने के लिए फटकारा? इस मामूली बात पर दोनों के बीच बहस होने लगी. बहस के दौरान स्कूटर सवार ने अपने पास रखा चाकू जीशान के सीने में घुसेड़ दिया. जीशान खून से लथपथ होकर गिर पड़ा. उसके साथ मौजूद शख्स जब तक कुछ सोच या समझ पाता, उससे पहले जीशान की मौत हो गई.
पुलिस कर रही आरोपी की तलाश
सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पंत नगर पुलिस स्टेशन की टीम ने जीशान शेख के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस घटना के वक्त मौके पर मौजूद जीशान के दोस्त और कुछ अन्य चश्मदीद गवाहों से मिली जानकारी, स्कूटर के नंबर रंग व सीसीटीवी कैमरों की फुटेजों की मदद से आरोपी की पहचान व गिरफ्तारी का प्रयास कर रही है.
अनाथ हुआ जीशान का परिवार
जीशान एक सेकेंड हैंड कार बिक्री और सर्विसिंग की दुकान में काम करता था. 9 साल की बेटी, 6 साल का बेटा, पत्नी और माता-पिता उस पर निर्भर थे. इस दर्दनाक घटना ने परिवार और आसपास के लोगों में गहरा आघात पहुंचा है.