मुंबई. घाटकोपर-पूर्व स्थित आर. सीटी मॉल में सोमवार को सुबह घटित हुई खुदकुशी के एक घटना ने पूरी मुंबई को झकझोर दिया. मॉल में मौजूद दुकानदार एवं अन्य लोग उस वक्त अवाक रह गए, जब मॉल में घूम रहा एक 38 वर्षीय शख्स अचानक तीसरी मंजिल से नीचे कूद गया.
मिली जानकारी के अनुसार, सुबह 11 बजे के करीब अन्य आगंतुकों एवं ग्राहकों की तरह मॉल में घूम रहा एक शख्स टहलते हुए तीसरी मंजिल पर पहुंचा था. वहां मौजूद लोग कुछ समझ पाते, इससे पहले वह तीसरी मंजिल के पैसेज से नीचे कूद गया. मॉल के सुरक्षा रक्षकों ने घटना की सूचना तुरंत पार्क साइट पुलिस को दी और जख्मी व्यक्ति को अस्पताल पहुंचाया. लेकिन गंभीर रूप से घायल उस शख्स की अस्पताल पहुंचने से पहले मौत हो गई थी. मृतक की पहचान दीपक जोशी के रूप में सामने आई है, जो कि लंबे समय से मानसिक रूप से परेशान था. फिलहाल पार्कसाइट पुलिस एडीआर दर्ज करके आगे की जांच कर रही है.

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version