मुंबई. एमआईडीसी पुलिस स्टेशन में ठगी का एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. इसमें पीड़ित शख्स ने अपनी पूर्व पत्नी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है. क्योंकि आरोपी महिला ने शिकायतकर्ता के नाम पर धोखे से 50 लाख रुपए का गृह कर्ज ले रखा था. मजेदार बात ये है कि आरोपी महिला ने होम लोन लेने के लिए नाम और दस्तावेज तो अपने पूर्व पति के इस्तेमाल किए थे लेकिन तस्वीर लोन के आवेदनपत्र में तस्वीर किसी अन्य शख्स की लगाई थी, जो कि आरोपी महिला का कथित प्रेमी बताया जा रहा है.
मिली जानकारी के अनुसार, कॉटन ग्रीन निवासी अरविंद (काल्पनिक नाम) अंधेरी की एक निजी कंपनी में नौकरी करते हैं. 13 साल पहले अनीता (काल्पनिक नाम) नामक महिला से अरविंद का प्रेम विवाह हुआ था. तब अरविंद ने साइन इलाके में एक फ्लैट लोन पर लिया था. लेकिन अरविंद ने अपने साथ अनीता को भी फ्लैट का मालिक बनाया था.
6 साल पहले टूटा रिश्ता
अरविंद और अनीता का संबंध ज्यादा समय तक नहीं चल सका. कुछ दिनों तक उनके बीच कलह शुरू हो गई. जिसके परिणामस्वरूप दोनों ने वर्ष 2019 में सहमति से अलग होने का निर्णय लिया.
तलाक के बाद दिया धोखा
तलाक के बदले अरविंद ने साइन का फ्लैट अनीता के नाम करने का आश्वासन दिया था. करार के अनुसार अरविंद ने गिफ्ट डीड बनाकर फ्लैट अनीता को सौंप दिया और दोनों अलग रहने लगे. लेकिन अरविंद तब सकते में आ गए जब लोन पर एक कार खरीदने के लिए उन्होंने एक बैंक से संपर्क किया. सिबिल जांच से पता चला के अरविंद के नाम 50 लाख रुपए का एक लोन पहले से ही चल रहा है. अरविंद ने दस्तावेजों की जांच कराई तो पता चला कि लोन तो अकेले उन्हीं के नाम पर लिया गया था लेकिन सातवेजों में जो फोटो लगी थी वह अनीता के प्रेमी की थी. अरविंद ने एमआईडीसी पुलिस स्टेशन में अनीता और उसके कथित प्रेमी के खिलाफ धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज कराई है.

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version