मुंबई. पुणे के स्वारगेट एसटी बस डेपो में 26 वर्षीया युवती से बलात्कार की घटना में वांछित हिस्ट्रीशीटर की संलिप्तता के बाद मुंबई पुलिस एलर्ट मोड में आ गई है. स्वारगेट जैसी घटना मुंबई में न हो इसके लिए ऐहतियाती कदम उठाते हुए मुंबई पुलिस ने अपराधियों के खिलाफ ‘ऑपरेशन ऑल आउट’ चलाया. मुंबई पुलिस आयुक्त विवेक फणसलकर, विशेष पुलिस आयुक्त देवेन भारती के मार्गदर्शन तथा संयुक्त पुलिस आयुक्त (कानून व सुव्यवस्था) के नेतृत्व में 28 फरवरी 2025 से 1 मार्च 2025 के बीच चलाए गए इस विशेष अभियान यानी ऑपरेशन ऑलआऊट में सभी 5 रीजनों के अतिरिक्त पुलिस आयुक्तों एवं उनके अंतर्गत आनेवाले सभी 13 पुलिस उपायुक्तों, सहायक पुलिस आयुक्तों एवं पुलिस थानों के प्रभारियों, प्रमुख अधिकारियों ने हिस्सा लिया.
मुंबई पुलिस ने मुंबई के सभी पुलिस स्टेशनों की हद में शुक्रवार को आधी रात के बाद ऑपरेशन ऑल आउट चलाया. इस ऑपरेशन के दौरान 207 स्थानों पर कॉम्बिंग ऑपरेशन चलाया. इस कार्रवाई में 12 वांछित एवं फरार चल रहे आरोपियों को गिरफ्तार करके पुलिस ने सलाखों के पीछे पहुंचा दिया. इसी तरह अवैध शस्त्र रखनेवाले 16 अपराधियों को भी दबोचा. कार्रवाई के दौरान 54 अपराधियों के खिलाफ मुंबई पुलिस कानून की धारा 142 के तहत कार्रवाई की गई. जुए एवं अवैध धंधों में संलिप्तता के कारण पुलिस ने 16 जगहों पर छापेमारी की. तो वहीं मादक पदार्थ रखनेवाले 15 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया.पुलिस ने 46 आरोपियों के खिलाफ गैरजमानती तो वहीं 25 के खिलाफ स्टैंडिंग वारंट जारी किया. इसी तरह महाराष्ट्र पुलिस कानून की धारा 120, 122 के तहत 56 संदिग्धों के खिलाफ कार्रवाई की गई. तो वहीं पुलिस ने 113 जगहों पर नाकाबंदी करके 6,901 वाहनों की जांच की. इनमें 1891 वाहन चालकों के खिलाफ मोटर वाहन कानून तो वहीं 70 के खिलाफ ड्रंक एंड ड्राइव के लिए कार्रवाई की गई.
4 किए गए तड़ीपार
इसी दौरान जोन 7 के डीसीपी विजयकांत सागर के आदेश पर पंतनगर पुलिस ने 19 वर्षीय साहिल नसीर शेख, 29 वर्षीय राहुल बत्रा, तो वहीं कांजुरमार्ग पुलिस ने सिद्धेश चालके एवं मुलुंड पुलिस ने नवनीत उर्फ जीवा पांडे को मुंबई, ठाणे एवं नई मुंबई पुलिस की हद से तड़ीपार कर दिया है.

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version