मुंबई. शुक्रवार की शाम से हो रही तेज बारिश के कारण शनिवार को मुंबई एमएमआर में जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया. इस दौरान निचले इलाकों में जलजमाव से जहां परिवहन सेवा प्रभावित हुई तो वहीं शहर के कुछ हिस्सों में पेड़ आदि गिरने की घटना भी घटित हुई. मुंबईकरों के लिए सबसे दुखद साबित हुआ विक्रोली में हुआ भूस्खलन, जिसमें एक पिता-पुत्री की दर्दनाक मौत हो गई. जबकि मृतक व्यक्ति की पत्नी और बेटा भी हादसे में बुरी तरह से घायल हुए हैं.
मुंबई करों के लिए चिंता की बात यह है कि भारतीय मौसम विभाग ने रविवार से अगले पांच दिनों तक मुंबई और आस-पास के क्षेत्रों में रेड अलर्ट यानी मूसला धारी बारिश की चेतावनी जारी किया है.
मौसम विभाग के अनुसार, 15 अगस्त सुबह 8:30 बजे से 16 अगस्त सुबह 5:30 बजे तक विक्रोली में 248.5 मिमी वर्षा दर्ज की गई. इसके अलावा, सांताक्रूज़ में 232.5 मिमी, सायन में 221 मिमी और जूहू में 208 मिमी बारिश हुई.

चॉल की इमारत पर गिरा पहाड़ का मलबा
विक्रोली (पश्चिम) के वर्षा नगर में जनकल्याण सोसायटी के पास शनिवार रात करीब 2:30 बजे भूस्खलन हुआ. इस घटना में एक चॉल की इमारत पर पहाड़ का एक हिस्सा गिर गया, जिससे सुरेश मिश्रा और उनकी बेटी शालू की मौके पर ही मौत हो गई. तो वहीं उनकी पत्नी आरती और बेटा ऋतुराज गंभीर रूप से घायल हो गए और उन्हें घाटकोपर के राजावाड़ी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

रेलवे और हवाई सेवाओं पर असर
भारी बारिश के कारण रेलवे सेवाएं भी प्रभावित हुईं. मध्य रेलवे के सायन और चूना भट्टी जैसे क्षेत्रों में पटरियों पर पानी भरने के कारण लोकल ट्रेनों को अस्थायी रूप से रोकना पड़ा. दिनभर ट्रेनें धीमी गति से चलती रहीं. पश्चिम रेलवे पर भी ट्रेनों की गति कम रही. इसके अलावा, जलभराव के कारण कई बसों के रूट में बदलाव करना पड़ा. बीएमसी ने इन क्षेत्रों से पानी निकालने के लिए पंप लगाए हैं. इसी तरह से बारिश के कारण हवाई यातायात भी प्रभावित हुआ. रनवे पर जलभराव के कारण कई उड़ानों में देरी हुई. बीएमसी ने नागरिकों से अपील की है कि वे केवल आवश्यक कार्यों के लिए ही घर से बाहर निकलें और प्रशासन के निर्देशों का पालन करें.

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version