मुंबई. दक्षिण मुंबई में चर्चगेट स्टेशन के पास स्थित मस्कटी कोर्ट बिल्डिंग के फुटपाथ पर सो रहे एक 35 वर्षीय व्यक्ति को किसी अज्ञात हत्यारे ने सिर पर पत्थर से वार करके मौत के घाट उतार दिया. नासिकराव तिरपुडे मार्ग के फुटपाथ पर शुक्रवार की रात लगभग 11.45 बजे घटित हुई इस घटना के कारण मुंबई में एक बार फिर से सिरफिरे पत्थर मार हत्यारे के आने की आशंका से लोग सहम उठे.
हत्या की इस सनसनीखेज वारदात की जानकारी तब सामने आई जब घटना स्थल के पास खड़े दोपहिया वाहन का मालिक अपनी बाइक लेने पहुंचा. शेयर बाजार में ब्रोकर का काम करने वाले हर्ष शाह नामक उक्त प्रत्यक्षदर्शी ने वारदात की जानकारी संबंधित आजाद मैदान पुलिस थाने को दी थी.
हर्ष है कत्ल का चश्मदीद गवाह
हर्ष ने पुलिस को बताया कि वह घटनास्थल के पास खड़ी अपनी बाइक लेने गया था. वहां नीले रंग का टी-शर्ट और गहरे रंग की पैंट पहना एक युवक फुटपाथ पर सो रहे शख्स पर पत्थर से बार-बार प्रहार कर रहा है. हमलावर ने अपने मुंह को रुमाल से ढंक रखा था. इससे घबराया हर्ष मदद के लिए चर्चगेट स्टेशन की तरफ भागा. चर्चगेट स्टेशन के पास खड़े टैक्सी चालकों को हर्ष ने घटना के बारे में बताया. बाद में चर्चगेट स्टेशन के दक्षिण में स्थित इरोस सिनेमा हाल के पास मौजूद पुलिस कर्मियों को हर्ष ने घटना की जानकारी दी और इसके साथ – साथ अपने मोबाइल फोन से संबंधित आजाद मैदान पुलिस को भी घटना से अवगत कराया था.
जांच में जुटी पुलिस

हर्ष से मिली सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए जेजे अस्पताल भेजा और आसपास क्षेत्र के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की मदद से हत्यारे की तलाश शुरू की है. पुलिस का अनुमान है हमलावर द्वारा पत्थर से सिर पर प्रहार करने से पहले पीड़ित ने उसके साथ हाथापाई की होगी, जिसके परिणामस्वरूप उसकी तुरंत मौत हो गई। ऐसी भी आशंका जताई जा रही है कि चोरी या फिर फुटपाथ पर सोने को लेकर पीड़ित और हत्यारे के बीच झगड़ा हुआ होगा. पुलिस पुरानी रंजिश के एंगल से भी मामले की जांच कर रही है. फिलहाल मृतक की शिनाख्त पुलिस के लिए पहली चुनौती मानी जा रही है.

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version