मुंबई. नवी मुंबई के तुर्भे इलाके में जहरीली गैस के रिसाव के कारण शुक्रवार को हड़कंप मच गया. बताया जा रहा है कि एक फूड प्रोसेसिंग कंपनी में इस्तेमाल किए जा रहे जनरेटर से कार्बन मोनो ऑक्साइड नामक जहरीली गैस का रिसाव होने से वहां काम कर रही लगभग दो दर्जन महिलाएं बेहोश हो गईं. इनमें से कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही हैं.
मिली जानकारी के अनुसार, तुर्भे एमआईडीसी क्षेत्र अंतर्गत डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर नगर के पास स्थित डी-326 नंबर की फैक्ट्री में जनरेटर से कार्बन मोनोऑक्साइड गैस का रिसाव हुआ. घटना के वक्त फूड प्रोसेसिंग का काम चल रहा था और जनरेटर का लगातार उपयोग हो रहा था. बंद वातावरण में गैस जमा होने लगी, जिससे लगभग 25 कर्मचारियों की तबीयत बिगड़ गई, जिनमें से अधिकतर महिलाएं थीं.
बेहोश मजदूर अस्पताल में भर्ती
गैस के असर से महिलाओं को सांस लेने में तकलीफ, सिरदर्द और चक्कर आने जैसी दिक्कतें होने लगीं. कुछ ही देर में महिलाएं बेहोश होकर जमीन पर गिर गईं. तत्काल सभी को वाशी स्थित एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया. कई मजदूरों की हालत फिलहाल स्थिर बताई जा रही है, लेकिन कुछ की स्थिति गंभीर बनी हुई है.
रासायनिक प्रक्रिया से जुड़ा रिसाव
शुरुआती जांच से पता चला है कि यह रिसाव फैक्ट्री में हो रही रासायनिक प्रक्रिया के दौरान हुआ. ऐसा माना जा रहा है कि गैस जनरेटर से कार्बन मोनोऑक्साइड का रिसाव हुआ, जिससे हादसा हुआ. घटना के समय वहां पर्याप्त वेंटिलेशन नहीं था, जिससे गैस पूरी जगह में फैल गई. घटना की गंभीरता को देखते हुए प्रशासन ने जांच के आदेश दिए हैं. इस घटना ने भोपाल गैस त्रासदी के खौफ की याद दिला दी.

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version