मुंबई. मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच ने पूर्वी उपनगरों से जबरन वसूली करने वाले कुख्यात अपराधी शिवा आर्मोगन शेट्टी को गिरफ्तार किया है. उसके खिलाफ मुंबई, ठाणे और नवी मुंबई में चोरी, लूट और पुलिस पर हमला जैसे दो दर्जन से अधिक गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं.
शिवा, कांजुरमार्ग पूर्व स्थित कर्वे नगर का निवासी था. आदतन अपराधी शिवा को वर्ष 2022 में कांजुरमार्ग पुलिस थाने की हद में हुई लूट के एक मामले में पुलिस ने गिरफ्तार करने का प्रयास किया था. लेकिन गिरफ्तारी से बचने के लिए तब शिवा ने पुलिसकर्मियों पर जानलेवा हमला कर दिया था. शिव के खिलाफ कांजुरमार्ग पुलिस स्टेशन में डकैती, हत्या का प्रयास, सरकारी काम में बाधा डालने, हथियार रखने का मामला दर्ज किया गया और उस पर मकोका अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया. इस अपराध में गिरफ्तार शिवा 1 जनवरी 2025 को जमानत पर जेल से छूटा था.

जमानत मिलते ही शुरू की चोरी
हाल ही में जमानत पर जेल से बाहर आने के बाद शिवा फिर से अपराधिक वारदातों को अंजाम देने लगा था. क्राइम ब्रांच यूनिट 7 की टीम को जानकारी मिली थी कि शिवा ने अपराध करने के लिए ठाणे, नवी मुंबई और पालघर को चुना था और वहां चोरी, जा जबरन वसूली और लूट की वारदातों को अंजाम दे रहा था. उसने अपने चार साथियों के साथ नवी मुंबई के खारघर में एक ही दिन में तीन चोरी करके पुलिस को सकते में डाल दिया था.
क्राइम ब्रांच ने की कड़ी मेहनत
मुंबई पुलिस आयुक्त देवेन भारती, संयुक्त पुलिस आयुक्त (अपराध)। लखमी गौतम, अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (अपराध) शैलेश बल्कावडे, पुलिस उपायुक्त (प्रकटीकरण-1) विशाल ठाकुर उ
के मार्गदर्शन तथा यूनिट-7 के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक आत्माजी सावंत के नेतृत्व में महिला पीआई राजश्री बालगी, एपीआई धनाजी साठे, पीएसआई स्वप्निल काले, महेश शेलार, नामदेव परबलकर व उनकी सहयोगी टीम लगातार शिवा की तलाश में जुटी रही. यूनिट 7 की मेहनत रंग लाई टीम को शिवा के ठाणे जिले के कलवा इलाके में होने की सूचना मिली थी. यूनिट 7 की टीम ने शिवा की गिरफ्तारी के लिए जाल बिछाया. इस दौरान शिवा पुलिसकर्मियों पर हमला करके भागने का प्रयास करने लगा लेकिन उसकी फितरत से वाकिफ यूनिट 7 की टीम पूरी तैयारी के साथ गई थी. टीम ने उसे गिरफ्तार करके खारघर पुलिस को सौंप दिया है. कोर्ट ने उसे दो दिनों के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया है.

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version