मुंबई. भारतीय सेना के ऑपरेशन सिंदूर से पाकिस्तान की पूरी हेकडी निकल गई है. परिणाम स्वरूप पाकिस्तान शनिवार को युद्ध विराम को तैयार हो गया है. इस उपलब्धि के लिए लोढ़ा फाउंडेशन ने भारतीय सेना का आभार माना है. फाउंडेशन की ओर से कहा गया है कि हमारे वीर सशस्त्र बल 140 करोड़ भारतीयों की आज़ादी और गरिमा की रक्षा कर रहे हैं. देश इनका हमेशा ऋणी रहेगा. इनकी वीरता और बलिदान को सम्मानपूर्वक नमन करते हुए, लोढ़ा फाउंडेशन ऑपरेशन सिंदूर के दौरान शहीद हुए हमारे सैनिकों के परिवारों को निम्नलिखित प्रकार से समर्थन देगा.
1. लोढ़ा फाउंडेशन शहीदों के बच्चों की कॉलेज स्नातक तक की शिक्षा का संपूर्ण खर्च वहन करेगा. इसमें फीस, किताबें और हॉस्टल की सुविधाएं शामिल होंगी. इसके अलावा, लोढ़ा जीनियस प्रोग्राम के तहत इन्हें उन्नत शिक्षा और मेंटरशिप भी प्रदान की जाएगी.
2. शहीदों की पत्नी / पति को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाने के लिए स्किलिंग और उद्यमिता (एंटरप्रेन्योरशिप) का समर्थन दिया जाएगा. यदि वे इच्छुक हों, तो लोढ़ा ग्रुप और लोढ़ा फाउंडेशन में उन्हें रोजगार के लिए प्राथमिकता दी जाएगी.
3. शहीदों के माता-पिता के लिए अगले 20 वर्षों के लिए स्वास्थ्य बीमा की व्यवस्था की जाएगी.
साथ ही, देश के वीर सैनिकों और नागरिकों के परिवारों की सहायता के लिए, जिन्होंने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान अपने प्राण गंवाए या स्थायी रूप से अपंग हुए, लोढ़ा फाउंडेशन ने ‘ऑपरेशन सिंदूर / पैट्रियट्स फंड’ की स्थापना की है. इस फंड में प्राप्त सभी दान राशि का उपयोग इन परिवारों के कल्याण हेतु किया जाएगा. लोढ़ा फाउंडेशन सरकार और सशस्त्र बलों के साथ हरसंभव सहयोग देने के लिए पूर्ण रूप से तैयार है. अधिक जानकारी के लिए फाउंडेशन की वेबसाइट https://www.lodhagroup.com/lodhafoundation/operation-sindoor-fund/ पर जा सकते हैं या फिर फाउंडेशन की मेल आईडी sindoor.patriots@lodhafoundation.org पर ई-मेल के जरिए संपर्क कर सकते हैं.
Related Posts
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.
© 2024 Tah Ki Baat. All Rights Reserved. Created and Maintained by Creative web Solution