27 की नृशंस हत्या, कई अन्य घायल
मुंबई. पवित्र अमरनाथ यात्रा की तैयारियों में जुटी जम्मू कश्मीर सरकार को बड़ा झटका देते हुए आतंकियों ने पहलगाम में एक बड़ी आतंकी वारदात को मंगलवार को अंजाम दिया. आतंकियों ने धरती के स्वर्ग कहे जाने वाले कश्मीर में 27 निर्दोष पर्यटकों को नृशंसता पूर्वक मौत के घाट उतार दिया. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आतंकवादियों ने धर्म और नाम पूछने के बाद हिंदू पर्यटकों गोली मारी थी. इस कायराना हरकत की जिम्मेदारी टी. आर. एफ. (द रेसिस्टेंस फ्रंट) नामक नव गठित आतंकी संगठन ने ली है.

पुलिस की पोशाक में थे आतंकी
बताया जा रहा है कि पर्यटकों को निशाना बनाने वाले कुछ आतंकी पुलिस की वर्दी में थे. इस वजह से स्थानीय लोगों के साथ पर्यटक भी अंदाजा नहीं लगा पाए कि वे आतंकी हैं. यह भी पता चला है कि 2 से 3 हमलावर पुलिस की वर्दी में थे. घटना के बाद आईजी और डीआईजी समेत तमाम आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं. जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव से पहले भी गैर-कश्मीरियों को निशाना बनाया गया था.
इस हमले में कर्नाटक के शिवमोगा जिले के मंजुनाथ की भी मौत हो गई. मंजुनाथ की पत्नी पल्लवी ने खौफनाक आतंकी के बारे में बताते हुए बता कि मैं, अपने पति और बेटे के साथ कश्मीर घूमने आई थी. मंगलवार को हम पहलगाम में थे तभी दोपहर में 1.30 बजे के करीब आतंकी आए और लोगों से उनका नाम पूछ-पूछकर गोली मारने लगे. यह एक बुरे सपने की तरह था. कुछ लोग मेरी मदद के लिए आए. लेकिन मेरे पति को नहीं बचा पाए. उन्होंने बताया कि आतंकी सिर्फ हिंदू पर्यटकों को ही गोली मार रहे थे.
तुम्हें नहीं मारेंगे, तुम मोदी को बता देना’
पल्लवी ने कहा कि मैने आतंकियों से कहा कि मेरे पति को तुमने मार दिया है. मुझे भी मार दो. तो उन्होंने कहा कि तुझे नहीं मारूंगा. तुम जाओ मोदी को बता देना.

जारी है आतंकियों की तलाश
इस आतंकवादी हमले के दौरान सऊदी अरब दौरे पर गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपना दौरा बीच में ही छोड़कर भारत लौटने का निर्णय लिया है. उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से हालात के बारे में चर्चा की है. जबकि अमित शाह पहले से ही जम्मू-कश्मीर पहुंच कर हमले के बाद सुरक्षा स्थिति का जायजा ले रहे हैं. इस घटना के बाद बुधवार सुबह कैबिनेट कमिटी ऑन सिक्योरिटी (सीसीएस) की एक अहम बैठक बुलाई गई है, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल होंगे. बैठक में इस हमले के बाद की स्थिति पर चर्चा की जाएगी और आतंकवाद के खिलाफ कठोर कदम उठाने पर विचार किया जाएगा. हमले में शामिल हमलावरों की शिनाख्त कर ली गई है. सुरक्षाबल बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान चला रहे हैं. क्षेत्र में आतंकवादियों की तलाश जारी है और स्थानीय पुलिस व सेना मिलकर इस मामले की गहन जांच कर रहे हैं. आतंकियों को देखते ही गोली मारने के आदेश जारी कर दिए गए हैं

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version