मुंबई. विवाहित बेटे और बहू की साथ रखने की जिद एक 55 वर्षीया महिला के लिए काल बन गई. रात को सोते समय महिला को 60 वर्षीय सिरफिरे पति ने गोली मार कर मौत के घाट उतार दिया. घटना दक्षिण मुंबई के वर्ली इलाके की बताई जा रही है.
मिली जानकारी के अनुसार, 60 वर्षीय राम मनोहर नामपिल्ले, वर्ली के सिद्धार्थ नगर स्थित पंकज हवेली भवन में अपनी पत्नी लता और बेटे और बहू के साथ रहते थे. कुछ साल पहले तक वह खाड़ी देश कतर की एक कंपनी में का काम करते थे. लेकिन फिलहाल सेवानिवृत हो गए थे. राम मनोहर के बेटे की शादी दिसंबर 2023 में हुई थी. राम मनोहर चाहते थे कि शादी के बाद बेटा बहू अलग रहे. कोई अच्छा काम करे और अपने दम पर आगे बढ़े. लेकिन लता इसके खिलाफ थी. वह चाहती थी कि बेटा और बहू उनके साथ ही रहें. इस वजह से पति पत्नी में अक्सर झगड़ा होता था.
कत्ल करके की खुदकुशी!
बताया जा रहा है कि शनिवार की रात खाना खाने के बाद राम मनोहर अपनी पत्नी के साथ शयनकक्ष में चले गए. जबकि उनका बेटा और बहू दूसरे कमरे में सोए थे. सुबह 5.30 बजे मनोहर उठा और उसने गहरी नींद में सो रही लता को देसी पिस्तौल से सिर में गोली मार दी. इसके बाद कमरे से बाहर निकल कर सीढ़ियों के पास पहुंचे राम मनोहर ने खुद को भी गोली मार लिया. गोली की आवाज सुनकर जागे राममनोहर के बेटे एवं पड़ोस में रहने वाले भतीजे व अन्य पड़ोसियों ने वर्ली पुलिस को घटना की सूचना दी. दोनों को तुरंत पास के नायर अस्पताल ले जाया गया। वहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. पुलिस राम मनोहर के खिलाफ हत्या और आत्महत्या का मामला दर्ज करके मामले की जांच में जुट गई है. पुलिस ने वारदात को अंजाम देने के लिए इस्तेमाल किया गया कट्टा बरामद कर लिया है और ये जानने का प्रयास कर रही है कि राम मनोहर को कट्टा किसने दिया था?

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version