मुंबई. भांडुप-पश्चिम में बीते 30 वर्षों से शिक्षा के क्षेत्र में ख्याति प्राप्त सिद्धिविनायक शिक्षण प्रसारक मंडल शिक्षण संस्था के आर. के. लॉ कॉलेज को शैक्षणिक वर्ष 2025-26 से महाराष्ट्र सरकार ने अनुमति प्रदान कर दी है तथा बार काउंसिल ऑफ इंडिया, संयुक्त शिक्षा निदेशक, उच्च शिक्षा और मुंबई विश्वविद्यालय द्वारा अनुमति मान्यता और संबद्धता प्रदान की गई है. इससे उत्तर-पूर्व मुंबई के भांडुप, मुलुंड, नाहुर, कांजुरमार्ग और ठाणे में कानूनी शिक्षा प्राप्त करने के इच्छुक छात्रों को बड़ी शैक्षिक सुविधा मिली है.
इस संबंध में अधिक जानकारी देते हुए निदेशक ऋद्धेश रमेश खानविलकर ने बताया कि पिछले दो वर्षों से हम लॉ कॉलेज की स्थापना के लिए प्रयास कर रहे हैं. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, केंद्रीय राज्य मंत्री रामदास आठवले और उच्च एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री चंद्रकांत पाटिल के आभारी हैं, जिन्होंने पिछले 30 वर्षों में हमारे संस्थान के शैक्षणिक कार्यों पर ध्यान दिया और संस्थान में विश्वास दिखाया. हम मुंबई विश्वविद्यालय, उच्च शिक्षा निदेशालय और नई दिल्ली स्थित बार काउंसिल ऑफ इंडिया द्वारा समय-समय पर दिए गए बहुमूल्य मार्गदर्शन के कारण भी सफल हुए हैं. इस वर्ष के नियमों के अनुसार एल.एल.बी. तीन वर्षीय पाठ्यक्रम शुरू किया जाएगा, हम अगले वर्ष के भीतर चरणबद्ध तरीके से विधि विभाग के सभी पाठ्यक्रम शुरू करेंगे. संस्थान मास्टर ऑफ लॉ, डॉक्टरेट ऑफ फिलॉसफी, साइबर लॉ, बौद्धिक संपदा अधिकार पाठ्यक्रम और अन्य कानूनी पाठ्यक्रम शुरू करेगा. उत्तर-पूर्व मुंबई में गरीबों के लिए निःशुल्क कानूनी मार्गदर्शन केंद्र शुरू किया जाएगा, जिससे कई लोगों को निःशुल्क लाभ मिलेगा, ऐसी जानकारी ऋद्धेश रमेश खानविलकर ने दी.
शिक्षाविद् रमेश खानविलकर द्वारा स्थापित सिद्धिविनायक शिक्षा संवर्धन बोर्ड की स्थापना 1995 में हुई थी. प्राथमिक, माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, बी.एड. कॉलेज, डी.एड. कॉलेज, यशवंतराव चव्हाण ओपन यूनिवर्सिटी अध्ययन केंद्र, तिलक महाराष्ट्र ओपन यूनिवर्सिटी अध्ययन केंद्र, छात्रावास, कला, विज्ञान, वाणिज्य जूनियर कॉलेज और कई अन्य शैक्षणिक गतिविधियां बीते 30 वर्षों से संस्थान द्वारा संचालित किए जा रहे हैं. इसके लिए संस्थान को कई पुरस्कार भी मिले हैं तथा अनेक राजनीतिक दलों के लोगों ने संस्था प्रबंधन को बधाई दी है. इस अवसर पर उत्तर-पूर्व मुंबई शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी स्थान पर आ रहा है.

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version