पुणे. कोंडवा पुलिस स्टेशन की हद में बुधवार को घटित हुई रेप की एक सनसनीखेज घटना ने पुणे सहित पूरे महाराष्ट्र को दहला दिया. घटना में कुरियर बॉय बनकर आए आरोपी ने एक 30 वर्षीय युवती को पहले जबरदस्ती हवस का शिकार बनाया और फिर उसके साथ सेल्फी ली. इतना ही नहीं आरोपी ने वहां जाते समय पीड़िता के घर की दीवार पर संदेश लिखा कि मैं फिर आऊंगा.
मिली जानकारी के अनुसार, पीड़िता पुणे की एक पॉश सोसायटी में अपने भाई के साथ रहती है. वारदात वाले दिन पीड़िता का भाई शहर से बाहर गया था. उसी दौरान सोसाइटी के सुरक्षा रक्षक ने कुरियर बॉय के आने की जानकारी इंटरकॉम पर दी. लेकिन पीड़िता ने कहा कि उन्होंने कहीं से कुछ भी नहीं मंगाया है. पीड़िता के इनकार करने पर कथित कुरियर बॉय ने कहा कि पार्सल नहीं लेने पर भी उन्हें हस्ताक्षर करना होगा. इस पर पीड़िता हस्ताक्षर करने को तैयार हो गई और सुरक्षा रक्षक ने कुरियर बॉय को पीड़िता के घर जाने की अनुमति दे दी.
स्प्रे मार कर किया रेप
पीड़िता ने पुलिस को बताया कि हस्ताक्षर करने के लिए उसने जैसे ही दरवाजा खोला, कुरियर बॉय उसके चेहरे पर किसी स्प्रे से को रसायन छिड़का. इससे पीड़िता का संतुलन बिगड़ गया. वह कुछ समझ पाती, इससे पहले आरोपी ने उसे दबोच लिया और खींच कमरे में ले गया. वहां उसने पीड़िता का मुंह दबाकर उसे डराया, धमकाया और रेप के बाद मौके फरार हो गया.
10 टीमें तलाश में जुटी
मामले की जानकारी मिलने के बाद कोंडवा सहित पूरी पुणे पुलिस दहल गई. अज्ञात आरोपी की तलाश के लिए कोंडवा पुलिस ने 5 टीमें बनाई हैं तो वहीं क्राइम ब्रांच की 5 टीमें मामले अलग से जांच में जुटी हैं.

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version