मुंबई. महाराष्ट्र बीजेपी के अध्यक्ष की घोषणा मंगलवार को कर दी गई. केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, किरेन रिजीजू, मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, राजस्व मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले और मंत्री आशीष शेलार सहित पार्टी के कई अन्य नेताओं, विधायकों की उपस्थिति में चव्हाण को पार्टी का नया अध्यक्ष घोषित किया गया. अध्यक्ष बनने के बाद चव्हाण ने कहा कि पार्टी ने अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी देकर मुझ पर बड़ा उपकार किया है.
बीजेपी में इन दिनों राष्ट्रीय स्तर पर संगठनात्मक फेर बदल की प्रक्रिया चल रही है. संगठन पर्व के तहत राष्ट्रव्यापी सदस्यता अभियान के बाद पार्टी में वार्ड, मंडल एवं लोकसभा चुनाव क्षेत्र के अध्यक्षों की नियुक्ति हाल ही में की गई थी. तो जल्द ही होने वाली राष्ट्रीय अध्यक्ष की नियुक्ति से पहले मंगलवार को महाराष्ट्र सहित कई अन्य राज्यों के प्रदेश अध्यक्ष की घोषणा रविवार को की गई.
निर्विरोध चुने गए चव्हाण
रविंद्र चव्हाण ने सोमवार को केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू, मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस व राज्य के राजस्व मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले की उपस्थिति में अपना नामांकन अर्ज भरा था. भाजपा में आम सहमति होने की वजह से उनके खिलाफ पार्टी के किसी अन्य नेता ने प्रदेश अध्यक्ष पद के लिए नामांकन नहीं भरा था. इसलिए चव्हाण का निर्विरोध प्रदेश अध्यक्ष चुना जाना सोमवार को ही तय हो गया था. अध्यक्ष के रूप में चव्हाण के नाम की घोषणा की महज औपचारिकता शेष रह गई थी. मंगलवार को पार्टी के पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार चव्हाण के नाम की घोषणा कर दी गई. इस मौके पर चव्हाण ने कहा कि मेरी पहचान भारतीय जनता पार्टी है. मैंने कार्यकर्ताओं व समर्थकों से कभी ये नहीं कहा कि रवि दादा आगे बढ़ो या रवि चव्हाण आगे बढ़ो का नारा लगाओ. मैने हमेशा यही कहा है कि सिर्फ बीजेपी आगे बढ़ो कहो. मैंने 2002 में पार्टी के लिए काम करना शुरू किया. मैं उस समय क्या था? लेकिन वहां से काम करते हुए एक साधारण परिवार का कार्यकर्ता इतनी बड़ी पार्टी बीजेपी का प्रदेश अध्यक्ष बन गया, जो किसी और पार्टी में नहीं होता. इसलिए ये मुझ पर उपकार है.
उप मुख्यमंत्री शिंदे को घेरने को अध्यक्ष पद
शत प्रतिशत भाजपा की विचारधारा में विश्वास रखनेवाले चव्हाण के विधायक रहने के दौरान कल्याण-डोंबिवली, मीरा भयंदर, उल्हासनगर, ठाणे, पनवेल महानगरपालिकाओं में भाजपा का दबदबा बढ़ा है. माना जा रहा है कि महायुति में बीजेपी को उप मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे से लगातार चुनौती मिल रही है. इसलिए शिंदे को उन्हीं के गढ़ ठाणे में घेरने के लिए चव्हाण को प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया है.
ऐसा रहा है चव्हाण का सियासी सफर
रवींद्र चव्हाण पिछले कई वर्षों से भाजपा के सक्रिय नेता रहे हैं. उन्हें मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के विश्वास पात्र नेता के साथ-साथ राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की विचारधारा वाले नेता के रूप में जाना जाता है. वह चंद्रशेखर बावनकुले के बाद भाजपा के 12वें अध्यक्ष के रूप में राज्य बीजेपी की कमान संभालेंगे. वे पहली बार 2007 में कल्याण-डोंबिवली नगर निगम में नगरसेवक चुने गए थे. इसके बाद उन्होंने 2009 में विधानसभा चुनाव लड़ा और विधायक बने. फिर 2014 में दूसरी बार, 2019 में तीसरी और 2024 में उन्हें चौथी बार विधानसभा चुनाव में जीत मिली.
Related Posts
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.
© 2024 Tah Ki Baat. All Rights Reserved. Created and Maintained by Creative web Solution