मुंबई। पत्नी के साथ इच्छा के खिलाफ संबंध बनाना जायज है या ना जायज ये हमेशा से विवाद का विषय बनता रहा है. लेकिन हकीकत यही है कि ज्यादातर पति सेक्स के मामले मे अपनी पत्नी की इच्छा को महत्व नहीं देते हैं. पति की इच्छा का विरोध करने पर पत्नियों को प्रताड़ना सहनी पड़ ती है, यहां तक कि कई बार जान पर भी बन आती है. ऐसा ही एक मामला मुंबई के पूर्वी उपनगर चेंबूर से सामने आया है, जहा पति द्वारा संबंध बनाने की मांग करने पर एक महिला की जिंदगी दांव पर लग गई है.
चेंबूर के वाशी नाका इलाके में शनिवार को घटित हुई इस घटना के बारे में बताया जा रहा है कि पिडिता एक कामकाजी महिला है. शनिवार को सुबह करीब 8 बजे वह ड्यूटी पर जाने की तैयारी कर रही थी. उसी दौरान उसके पति ने उससे संबंध बनाने की इच्छा जताई. महिला ने ड्यूटी का कारण बताते हुए इंकार कर दिया. उसका इंकार उसके पति को नागवार लगा.
हैवान बन गया पति
इसके बाद हवस की आग मे हैवान बना पति महिला से मार पीट पर उतारू हो गया. बताया जा रहा है कि इससे आहत महिला ने खुद पर मिट्टी का तेल उड़ेल कर पति को डराने की .लेकिन पति ने उसे रोकने की बजाय गैस चूल्हे से कागज जलाकर उस पर फेंक दिया. कपड़ों में मिट्टी का तेल लगा होने की वजह से पिडिता तुरंत आग की लपटों में घिर गई. उसकी चीख सुनकर मौके पर पहुंचे पड़ोसियों ने उसे अस्पताल पहुंचाया. लगभग 70 प्रतिशत जली हुई अवस्था में पीड़िता अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच जूझ रही है. फिलहाल चेंबूर पुलिस मामला दर्ज करके जांच कर रही है.

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version