कप्तान रोहित शर्मा एक बार फिर से बल्ले से कुछ खास कमाल नहीं कर पाए लेकिन इसके बाद भी रोहित ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज कर लिया. मैच में महज 20 रन बनाने के बाद भी रोहित सलामी बल्लेबाज के तौर पर तेज 9 हजार रन बनाने के मामले में क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर से आगे निकल गए. अपनी पारी के दौरान पहला रन बनाने के साथ ही यह उपलब्धि रोहित के नाम दर्ज हो गई. सलामी बल्लेबाज के तौर पर खेलते हुए 9000 रन के आंकड़े तक पहुंचने के लिए रोहित ने 181 मैच खेले है. जबकि कुल 262 मैचों में रोहित 11000 से ज्यादा रन बना चुके हैं.

दिग्गजों के क्लब में हुए शामिल
37 वर्षीय रोहित शर्मा एकदिवसीय मैचों में सलामी बल्लेबाज के रूप में 9000 रन पार करने वाले क्रिकेट दुनिया के छठे बल्लेबाज बन गए हैं. वह सचिन तेंदुलकर (15310), सनथ जयसूर्या (12740), क्रिस गेल (10179), एडम गिलक्रिस्ट (9200) और सौरव गांगुली (9146) के क्लब में शामिल हो चुके हैं. जबकि सलामी बल्लेबाज के रूप में सबसे तेजी से 9,000 रन बनाने वाले बल्लेबाजों में रोहित शर्मा (181 पारियां), सचिन तेंदुलकर (197 पारियां), सौरव गांगुली (239 पारियां), क्रिस गेल (246 पारियां), एडम गिलक्रिस्ट (253 पारियां), सनथ जयसूर्या (268 पारियां) शामिल हैं।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version