मुंबई. नागपुर में दंगों के दौरान पुलिसकर्मियों पर हमले व महिला पुलिसकर्मियों के विनय भंग के निषेधार्थ संविधान सम्मान मंच की ओर से दादर पूर्व में रेलवे स्टेशन के पास विरोध प्रदर्शन का आयोजन किया गया. औरंगजेब की कब्र को लेकर मचे बवाल की पृष्ठभूमि में हुए दंगों में शामिल उपरोक्त दंगाइयों के खिलाफ सख्त कार्रवाई तथा ऐसी परिस्थितियों में पुलिस को शस्त्र की अनुमति की मांग आंदोलनकारियों की ओर से की गई. इस आंदोलन में संविधान सम्मान मंच के अलावा पुलिस परिवार के सदस्य खासकर पुलिस पत्नियों एवं अन्य नागरिकों ने उपस्थिति दर्ज कराई.
पुलिस के समर्थन में नारेबाजी
आंदोलन में शामिल लोग एक और में दंगाइयों को सबक सिखाने तथा पुलिस के सम्मान की रक्षा की मांग महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से कर रहे थे. लोगों का कहना था कि यदि पुलिस ही सुरक्षित नहीं रहेगी तो आम जनता की रक्षा कौन करेगा? पुलिस का मनोबल बढ़ाने के लिए दुस्साहसी दंगाइयों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग आंदोलन में शामिल लोग कर रहे थे.