पुणे. इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड, पुणे की पहल पर संचालित किए जा रहे उपक्रम “परिवर्तन-प्रिज़न टू प्राइड” के तहत 23 मई 2025 को विश्व शतरंज महासंघ (एफआईडीई) ने एशियाई अंतर कारागृह ऑनलाइन शतरंज चैंपियनशिप आयोजित की थी. इस प्रतियोगिता में यरवदा केंद्रीय जेल के कैदियों ने “रजत पदक” जीतकर अक्टूबर 2025 में आयोजित होने वाली विश्व अंतर कारागृह ऑनलाइन शतरंज चैम्पियनशिप में भारत का प्रतिनिधित्व करने का सम्मान हासिल किया. जिला न्यायाधीश और अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश, शिवाजीनगर, पुणे आर. आर. मेंढे ने शुक्रवार को विजेता बंदियों को प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत किया और उन्हें बधाई देने के साथ-साथ भविष्य के टूर्नामेंट के लिए शुभकामनाएं भी दी. खिलाड़ी बंदियों की उपलब्धि में उनके प्रशिक्षक ग्रैंडमास्टर अभिजीत कुंटे और केतन खैर के मार्गदर्शन की महत्वपूर्ण भूमिका रही है.
2023 में कैदियों ने जीता था गोल्ड
उल्लेखनीय यह है कि शतरंज में यरवदा के कैदियों ने पहले भी चमत्कारिक प्रदर्शन कर चुके हैं. यरवदा केंद्रीय कारागृह बंदी दल ने विश्व अंतर कारागार ऑनलाइन शतरंज प्रतियोगिता में वर्ष 2022 में “कांस्य पदक” और वर्ष 2023 में “स्वर्ण पदक” जीता था.
जेल में सुधार कार्यक्रम के अंतर्गत खेल प्रतियोगिता
गौरतलब हो कि जेल में सुधार कार्यक्रम के अंतर्गत इन खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन डॉ. सुहास वार्के (आईपीएस) अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक और पुलिस महानिरीक्षक, (जेल और सुधार सेवा, महाराष्ट्र राज्य, पुणे) तथा स्वाति साठे, विशेष जेल महानिरीक्षक, महाराष्ट्र राज्य, पुणे की पहल पर किया जा रहा है.
इनका रहा सराहनीय योगदान
इस आयोजन को सफल बनाने में सुनील एन. ढमाल, अधीक्षक, यरवदा केंद्रीय कारागार (पुणे), पी. पी. कदम, अतिरिक्त अधीक्षक, यरवदा केंद्रीय कारागार (पुणे), अधीक्षक, डॉ. भाईदास ढोले, उपाधीक्षक, आर. ई. गायकवाड़, उपाधीक्षक, एम. एच. जगताप, उपाधीक्षक, डी. जी. दुबे, वरिष्ठ जेलर और इंडियन ऑयल कंपनी लिमिटेड के बी. एम. राडिया, महाप्रबंधक, संजय चास्कर, महाप्रबंधक (पुणे), संजय पाटील, विभागीय प्रमुख, योगेश परदेशी, व्यवस्थापक, प्रज्ञा खैरे-महिला प्रशिक्षक, केतन खैरे-प्रशिक्षक व सागर मोहिते सहायक प्रशिक्षक, पवन कातवडे, मैच रेफरी, नामदेव शिंदे, शिक्षक और अगंद गावणे, शिक्षक ने कार्यवाही की निगरानी की.
Related Posts
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.
© 2024 Tah Ki Baat. All Rights Reserved. Created and Maintained by Creative web Solution
