मुंबई. एयरपोर्ट पर बेल्ट, विग, लैपटॉप, मिक्सर, घड़ी, टोपी, गुदामार्ग या पेट में सोना, ड्रग्स आदि की तस्करी का खुलासा अब लगभग रोज की ही बात हो गई है. लेकिन मुंबई अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर केंद्रीय जांच एजेंसी डीआरआई (राजस्व खुफिया निदेशालय) की कार्रवाई के दौरान पकड़ी गई ब्राजीलियन महिला की युक्ति देख कर जांच अधिकारी सन्न रह गए. क्योंकि महिला अपने साथ करोड़ों रुपए की कोकीन लेकर मुंबई पहुंची थी. उससे भी ज्यादा हैरानी की बात यह है कि महिला तरल रूप में उक्त कोकीन कंडोमों में भरकर लाई थी.
डीआरआई मुंबई के अधिकारियों को सूत्रों से पता चला था कि एक ब्राजीलियाई महिला करोड़ों रुपए के मादक पदार्थों के साथ मुंबई के लिए रवाना हुई है. उक्त जानकारी के आधार पर अधिकारियों ने जाल बिछाया और साओ पाउलो से उड़ान संख्या एएफ 218 में आई महिला यात्री को जांच के लिए रोका. यात्री की व्यक्तिगत तलाशी लेने पर, उसके अंदरूनी कपड़ों में चिपचिपे तरल पदार्थ से भरे सात पाउच पाए गए। फील्ड टेस्ट किट से जांच करने पर, चिपचिपे तरल पदार्थ के कोकीन होने की पुष्टि हुई.
यात्री ने कबूला गुनाह
पूछताछ के दौरान महिला यात्री ने ये स्वीकार कर लिया कि वह अपने साथ में कोकीन ले जा रही थी. आरोपी विदेशी महिला के पास से तरल रूप में जब्त की गई 1110 ग्राम कोकीन की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 11.1 करोड़ रुपए आंकी गई है. बरामद कोकीन को एनडीपीएस अधिनियम, 1985 के तहत जब्त कर लिया गया और यात्री को एनडीपीएस अधिनियम, 1985 के प्रावधानों के तहत गिरफ्तार कर लिया गया. अब अधिकारी यह जानने की कोशिशों में जुट हैं कि महिला उक्त मादक पदार्थ किसके निर्देश पर मुंबई लेकर आई थी और मुंबई किसे देने वाली थी? जांच अधिकारी ये भी जानने की कोशिशों में जुटे हैं कि क्या आरोपी महिला इससे पहले भी इस तरह की तस्करी में शामिल रही है?