मुंबई. थाईलैंड से दुर्लभ और संरक्षित वन्य जीवों की तस्करी करनेवाले तस्कर को सीमा शुल्क विभाग की टीम ने मुंबई अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर गिरफ्तार किया है. आरोपी भारतीय नागरिक बताया जा रहा है.
मिली जानकारी के अनुसार, बैंकॉक से मुंबई आए विमान से मुंबई अंतर राष्ट्रीय एयरपोर्ट पहुंचे एक यात्री को सीमा शुल्क विभाग की टीम ने संदेह के आधार पर रोका था. जांच में उसके बैग से तीन जीवित स्पायडर टेल्ड हॉर्नड वाइपर, पांच एशियन लीफ और इंडोनेशियाई पिट वाइपर कछुए (43 जीवित और 1 मृत) बरामद हुए. सीमा शुल्क विभाग की टीम ने यात्री को सीमा शुल्क अधिनियम, 1962 के तहत गिरफ्तार कर लिया है और उसके पास से बरामद वन्य जीवों को जब्त कर लिया है. अधिकारी इस बात की जांच कर रहे हैं कि आरोपी संरक्षित वन्य जीवों की तस्करी किसे और कहां करनेवाला था तथा क्या वह पहले भी इस तरह की गतिविधियों में शामिल रहा है.

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version