मुंबई. महाराष्ट्र के लोगों के लिए बीता रविवार हादसों का दिन सिद्ध हुआ. इस दिन घटित हुए अलग-अलग हादसों में करीब डेढ़ दर्जन से अधिक लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. जबकि मृतकों संख्या और बढ़ने की आशंका जताई जा रही है.
मानसून के दौरान पहाड़ों से गिरते झरने और हरी भरी वादियों को प्रत्यक्ष देखने के मोह से घुमक्कड़ी के शौकीन लोग खुद को रोक नहीं पाते हैं. रविवार को छुट्टी का दिन होने के कारण पिकनिक पर निकले ऐसे ही करीब 10 लोग अलग-अलग जगहों पर मौत के तांडव का शिकार बन गए. बताया जा रहा है कि बुलढाणा, पुणे, नांदेड़ और रायगढ़ में भी ऐसी ही अप्रिय घटनाएं घटित हुईं.
इंद्रायणी नदी का पुल गिरा
पुणे के मावल तालुका अंतर्गत तलेगांव दाभाड़े क्षेत्र के लोकप्रिय पर्यटन स्थल कुंडमला में इंद्रायणी नदी पर बना लोहे का पुराना जर्जर पुल रविवार को गिर गया. बताया जा रहा है कि छुट्टी का दिन होने की वजह से पर्यटकों की भारी भीड़ कुंडमला पहुंची थी. पहले ही खतरनाक घोषित करके बंद किए गए पुल पर 100 से ज्यादा लोग पहुंच गए थे. ये भी दावा किया जा रहा है कि कुछ लोग पुल पर अपनी बाइक भी ले गए थे. हादसे में 45 से 50 लोग नदी की तेज जलधारा में बह गए. क्षेत्र की विधायक सुनील शेलके ने बताया कि हादसे में लोगों की मौत हो गई. जबकि पिंपरी-चिंचवड़ पुलिस आयुक्तालय अंतर्गत आनेवाली तलेगांव दाभाडे पुलिस दमकल कर्मियों की मदद से पानी में बहे अन्य पर्यटकों की तलाश में जुटी है. एनडीआरएफ की टीम भी मौके पर पहुंच गई है.
माथेरान में तीन डूबे
नवी मुंबई निवासी 3 युवक रायगढ़ जिला अंतर्गत आने वाले लोकप्रिय पिकनिक स्पॉट माथेरान की शार्लोट झील में डूब गए. बताया जा रहा है कि नवी मुंबई से 10 मित्रों का एक समूह माथेरान में पिकनिक मनाने गया था. वहां झील में नहाने के दौरान सुमित चव्हाण (16), आर्यन खोब्रागडे (19) और फिरोज शेख (19) गहराई का अंदाजा नहीं होने के कारण डूब गए. घटना की जानकारी मिलते ही माथेरान पुलिस व सह्याद्री रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंच कर झील में डूबे युवकों की तलाश में जुट गई.
नांदेड में पांच डूबे
नांदेड़ के धर्मवाद इलाके में गोदावरी नदी में डूबने से पांच श्रद्धालुओं की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि धर्माबाद की सीमा से लगे तेलंगाना राज्य के बासर में हैदराबाद से आए श्रद्धालु नाव से नदी के पार गए थे. वहां उतरने के बाद स्नान करने के दौरान गहराई का अनुमान ने होने की वजह से 5 लोग डूब गए, जिनमे से 3 लोग एक ही परिवार के सदस्य थे.
बुलढाणा में डूबी मां बेटी
बुलढाणा के नंदुरा तालुका में निम्बोला देवी मंदिर में दर्शन के बाद त्रिवेणी संगम नदी में स्नान करने के दौरान मां बेटी डूब हैं. बताया जा रहा है कि किनारे पर नहाने के दौरान 5 वर्षीया आरोही का पैर फिसल गया और वह नदी के गहरे पानी में गिर गई. आरोही को बचाने के लिए उसकी 32 वर्षीया मां पूनम जामोद भी नदी में कूद गई और डूब गई. इस बीच, आरोही और पूनम को बचाने गई दो महिलाएं भी पानी में डूबने लगी थीं, लेकिन शोर सुन कर पहुंचे ग्रामीणों ने उन्हें डूबने से बचा लिया है.
साईं भक्तों की बस हुई हादसा ग्रस्त
अहिल्या नगर में शिरडी के साई और शनि शिंगणापुर के दर्शन के लिए बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई. हादसे में 3 यात्रियों की मौत हो गई जबकि 7 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. बताया जा रहा है कि संगमनेर से शिर्डी जा रही स्लीपर कोच ट्रैवल्स बस क्रमांक एमएच-46 सीयू 2754 को कोल्हार-घोटी राज्य मार्ग पर होटल भाग्यलक्ष्मी के सामने सुबह करीब 7 बजे के करीब आम लदे तेज रफ्तार ट्रक क्रमांक एमएच-12 एनएक्स 1454 ने जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में जान गंवाने वालों की पहचान दुर्घटना में जिनकी मौत हुई है, उनकी पहचान प्रवीण सोपान कांदलकर (28 वर्ष, सुकेवाडी, संगमनेर), फिरोज लाला शेख (46 वर्ष, कसारा दुमाला, संगमनेर) और अंजु प्रवीण वाल्मिकी (39 वर्ष, पानीपत, हरियाणा) के रूप में हुई है.