मुंबई. प्यार में धोखा खाए लोगों (दिलजलों) को खोया प्यार वापस दिलाने का झांसा देकर ठगने वाले दो ठगों को मुंबई पुलिस ने राजस्थान के श्रीगंगानगर इलाके से गिरफ्तार किया है. मामले में गिरफ्तार आरोपी ने सोशल नेटवर्किंग साइट इंस्टाग्राम पर अकाउंट बनाकर ब्रेकअप होने से हताश हुए लोगों को झांसा देकर ठगते थे
मिली जानकारी के अनुसार, 52 वर्षीया तहाविन इराकी नामक महिला ने 1 अगस्त 2025 को पायधुनी पुलिस स्टेशन में ठगी की शिकायत दर्ज कराई थी. पीड़िता ने बताया कि एक अज्ञात चोर आधे खुले दरवाजे से उनके घर में घुस आया और 129 ग्राम सोना तथा 16,18,000/- रुपए चुरा कर चंपत हो गया. इस आधार पर पायधुनी पुलिस स्टेशन में बीएनएस 2023 की धारा 305 (ए) के तहत अपराध संख्या 625/2025 दर्ज करके मामले की जांच शुरू की.
जांच में सामने आई अलग कहानी
दूसरी तरफ मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच यूनिट 2 ने मामले समानांतर जांच शुरू की थी. यूनिट 2 के अधिकारियों को पीड़िता की शिकायत अनुरूप घटना की पुष्टि करने लायक प्रमाण नहीं मिले. इसलिए टीम ने जांच का दायरा बढ़ाया. शिकायतकर्ता (तहावीन) की बेटी से पूछताछ के दौरान पता चला कि एक लड़के के साथ उसका प्रेम संबंध था लेकिन कथित प्रेमी के परिवार के सदस्य उनके प्रेम संबंधों के खिलाफ थे. इसलिए कथित प्रेमी ने उससे मिलना-जुलना और बातचीत करना बंद कर दिया था. इससे ‘बेटी’ मायूस हो गई थी. इसी दौरान उसे इंस्टाग्राम पर सर्च के दौरान “इरफ़ान खान जी” के इंस्टाग्राम पेज पर “खोया हुआ प्यार 24 घंटे में वापस पाएं, खोया हुआ प्यार वापस पाएं, अधूरे प्यार के पन्ने, कैसे करें” जैसे कई पोस्ट दिखाई दिए. पीड़िता की बेटी ने चमत्कार की उम्मीद में “इरफ़ान खान जी” से संपर्क के लिए उसके इंस्टाग्राम पेज पर अपना मोबाइल नंबर साझा कर दिया. इसके बाद इरफान खान ने फोन करके अपना परिचय एक सिद्ध मौलवी के तौर दिया और उससे उसकी समस्या के बारे में पूरी जानकारी ली.
शुरू हुआ ठगी का खेल
कथित मौलवी ने पीड़िता की बेटी से कहा कि यदि वह अपने प्यार में आ रही बाधा को दूर करना चाहती है तो उसे कुछ चमत्कारी चीजें खरीदनी होंगी. इनमें उसने चांदी का बर्तन, सोने की मक्खी, सोने का दीपक, हाथ से बांधने वाला पौधा, सोने की कीलें आदि खरीदने की बात कही और उसे मनी ट्रांसफर के माध्यम से किसी और के खाते में पैसे भेजने को कहा. ठग मौलवी के झांसे में फंसी पीड़िता की बेटी ने अलग अलग किश्तों में लाखों रुपए ट्रांसफर कर दिए. इतना ही नहीं मुंबई आए ठग मौलवी को उसने अपने घर से अन्य चीजों के साथ-साथ लाखों रुपए का सोना भी दे दिया था.
दो आरोपी दबोचे गए
मुंबई पुलिस के आयुक्त देवेन भारती, संयुक्त पुलिस आयुक्त (अपराध) लखमी गौतम, अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (अपराध), श्री शैलेश बलकवडे, पुलिस उपायुक्त (प्रकटीकरण) राज तिलक रोशन, पुलिस उपायुक्त (ड्रग निरोधक प्रकोष्ठ) नवनाथ धवले व एसीपी डी-दक्षिण विभाग दिनकर शिलवटे के मार्गदर्शन तथा क्राइम ब्रांच यूनिट- 2 के प्रभारी पुलिस निरीक्षक दिलीप तेजनकर के नेतृत्व में पीआई रविंद्र मांजरे, प्रशांत गावड़े, पी.एच. उतेकर, पी.एच. तलेकर, पाडवी, बोरसे, थिटमे, पी.एस. डेरे, हरद, सय्यद, आव्हाड, एम.पी.एस. चव्हाण, क्षीरसागर, ग्रेड पुलिस उप-निरीक्षक घाटोल (चालक), पी.एस. शिंदे (चालक), कलासाने (चालक) की टीम ने मामले की छानबीन शुरू की. मामले के तकनीकी विश्लेषण के आधार पर टीम ने गंगानगर निवासी 22 वर्षीय आरोपी विकास मनोज कुमार मेघवाल तथा 30 वर्षीय मनोज श्यामसुंदर नागपाल को हिरासत में लिया. पूछताछ के दौरान आरोपियों ने अपना अपराध कबूल कर लिया और अपराध की संपत्ति, 129 ग्राम सोना, जिसकी अनुमानित कीमत 13,00,000/- रुपए और 3,18,000/- रुपए नकद, कुल 16,18,000/- रुपए की संपत्ति बरामद कर ली.
पुलिस ने की सतर्क रहने की अपील
पुलिस को पूछताछ में पता चला है कि आरोपियों ने हरियाणा और दिल्ली की कुछ अन्य युवतियों से भी इसी तरह बहला-फुसलाकर पैसे ऐंठे हैं. पुलिस को ये भी पता चला है कि गंगानगर, राजस्थान के इंस्टाग्राम पर अलग अलग तरह से ठगी करने कई गिरोह सक्रिय हैं. इसलिए पुलिस ने लोगों से खासकर युवतियों से अपील है कि वे सोशल मीडिया के इस्तेमाल में सावधानी बरतें और ऐसी धोखाधड़ी वाली पोस्ट का शिकार बनने से बचें.
Related Posts
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.
© 2024 Tah Ki Baat. All Rights Reserved. Created and Maintained by Creative web Solution