मुंबई. शिवसेना उद्धव बालासाहेब ठाकरे पार्टी की शाखा क्रमांक 95 की महिलाओं ने पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे का जन्मदिन अनोखे ढंग से मनाया. पूर्व नगर सेवक व बांद्रा- पूर्व विधानसभा समन्वयक,
चंद्रशेखर वायंगणकर ने बताया कि 27 जुलाई को शिवसेना पक्ष प्रमुख उद्धव ठाकरे का जन्मदिन शिवसैनिकों ने हर्ष और उल्लास के साथ मनाया. इस उपलक्ष्य शिवसेना नेता व विभाग प्रमुख एड अनिल परब के मार्गदर्शन में 26 जुलाई 2025 को शिवसेना की शाखा क्रमांक 95 महिला आघाड़ी की ओर से रमधाम वृद्धाश्रम में बुजुर्गों के लिए एक मनोरंजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. इतना ही नहीं चंद्रशेखर वायंगणकर ने वेदिका चंद्रशेखर वायंगणकर, अलका साटम (उप-विभाग संगठक), वसंत गावडे (शाखा प्रमुख), सुषमा गवस (महिला संगठक) के मार्गदर्शन में बुजुर्गों को खुशी के दो पल उपलब्ध कराने के लिए वरदविनायक महागणपति (महाड), श्री बल्ललेश्वर (पाली), एकवीरा आई, गगनगिरी महाराज आश्रम में देवदर्शन का भी प्रबंध किया.

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version