मुंबई. मीरा-भायंदर क्षेत्र अंतर्गत उत्तन इलाके में मिली 75 वर्षीय व्यक्ति बुजुर्ग के हत्या की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है. पुलिस ने इस मामले में एक नाबालिग प्रेमी जोड़े को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है बुजुर्ग द्वारा की छेड़छाड़ के कारण किशोरी ने अपने कथित प्रेमी की मदद से हत्या की वारदात को अंजाम दिया था.
मिली जानकारी के अनुसार, बुजुर्ग की नायगांव इलाके में एक कंपनी है. 15 फरवरी की रात बुजुर्ग अपनी कंपनी में काम करने वाली किशोरी के साथ ऑटो रिक्शा में उत्तन नाका से डोंगरी होते हुए धारावी देवी मंदिर की तरफ जा रहा था. रास्ते में बुजुर्ग किशोरी को गलत ढंग से स्पर्श करने लगा. किशोरी ने खुलकर तो कुछ नहीं कहा. लेकिन बुजुर्ग का छूना उसे नागवार लगा. वह बुजुर्ग को बहाने से बालेपीर शाह दरगाह की तरफ ले गई और अपने 17 वर्षीय प्रेमी को भी उसने वहीं बुला लिया. अंधेरे का लाभ उठा कर प्रेमी जोड़े ने पत्थर आदि से वार करके बुजुर्ग को मौत के घाट उतार दिया और लाश को झाड़ियों में फेंक कर मौके से फरार हो गए थे. बुजुर्ग के मोबाइल की कॉल डिटेल व सीसीटीवी फुटेज की मदद से उत्तन सागरी पुलिस ने न सिर्फ मृतक की शिनाख्त की बल्कि आरोपियों को भी दबोच लिया.

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version