टीम इंडिया ने दुबई के दुबई में खेले गए चैंपियंस ट्रॉफी एक दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट के अपने दूसरे मैच में अपने चीर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को 6 विकेटों से हरा दिया. टीम इंडिया को मिली इस जीत में स्टार बल्लेबाज विराट कोहली का बड़ा योगदान रहा. विराट ने 111 गेंदों में 100 रनों की नाबाद पारी खेली. मैच के दौरान जब टीम इंडिया की जीत के लिए महाड़ दो रनों की जरूरत थी तब 98 के व्यक्तिगत स्कोर के साथ विराट स्ट्राइक पर थे. विराट ने चुका जड़ कर न सिर्फ अपनी टीम को जीत दिलाया बल्कि अपना शतक भी पूरा कर लिया. एकदिवसीय अंतर राष्ट्रीय क्रिकेट में यह विराट का 51वां और सभी अंतर राष्ट्रीय फॉर्मेटों में 81वां शतक है. विराट अंतरराष्ट्रीय एकदिवसीय मैचों में सबसे अधिक शतक लगाने वाले खिलाड़ी हैं, तो वहीं अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के सभी फॉर्मेट में सबसे अधिक शतक लगाने के मामले में सचिन (100 शतक) के बाद दूसरे स्थान पर हैं. इस प्रदर्शन के लिए विराट को मैन ऑफ दी मैच चुना गया. पाकिस्तान के खिलाफ विराट 5वीं बार मैन ऑफ दी मैच बने हैं. खेल के दौरान विराट ने एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों में अपने 14000 भी पूरे किए. इसी के साथ विराट एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों में सचिन तेंदुलकर (18426 रन) और कुमार संगकारा (14234 रन) के बाद विराट 14,000 रन बनाने वाले दुनिया के तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं.

तेज 14000 रन

बल्लेबाजी के दौरान 15 रन बनाने के साथ वनडे क्रिकेट में अपने 14000 रन पूरे किए. और इसी के साथ विराट वनडे में सचिन से तेज 14000 रन पूरे करने वाले बल्लेबाज बन गए. सचिन तेंदुलकर ने यह उपलब्धि 359वें मैच की 350वीं पारी में हासिल की थी. जबकि, विराट कोहली ने 299वें मैच की 287वीं पारी में ऐसा किया है.

पोंटिंग से आगे निकले विराट

विराट अब अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी भी बन गए हैं. उनके पास अब 27503 रन हैं, जो पोंटिंग के 27483 रन को पार कर गए हैं. विराट अब केवल सचिन तेंदुलकर (34357 रन) और कुमार संगकारा (28016 रन) से पीछे ही हैं.

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version