मुंबई. महाराष्ट्र में फिर चुनाव का बिगुल बज गया है. विधान परिषद की 5 रिक्त सीटों के लिए चुनाव आयोग ने चुनावी कार्यक्रम की घोषणा कर दी है. विधानसभा चुनाव में जीत के कारण विधान परिषद में 5 विधायकों की सीटें खाली हो गई हैं. इसमें शिवसेना (शिंदे गुट) के विधायक आमशा पडवी, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के राजेश विटेकर, भाजपा विधायक प्रवीण दटके, गोपीचंद पडलकर और रमेश कराड की रिक्त सीटों के लिए चुनाव होगा. तय कार्यक्रम के अनुसार, मतदान 27 मार्च को होगा.
चुनाव कार्यक्रम के अनुसार 10 मार्च को चुनावी अधिसूचना जारी की जाएगी. जबकि 17 मार्च को आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि निर्धारित की गई है. 18 मार्च आवेदन की जांच की जाएगी तो वहीं आवेदन वापस लेने की अंतिम तिथि 20 मार्च है. 27 मार्च को मतदान के बाद शाम 5 बजे से मतगणना शुरू होगी और उसी दिन परिणाम भी घोषित कर दिए जाएंगे.

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version