मुंबई. मुंबई में बन रहे 1.65 करोड़ के एक सार्वजनिक शौचालय का मुद्दा गुरुवार को विधान सभा में गूंजा. बीजेपी विधायक अमित साटम ने ध्यानाकर्षण प्रस्ताव के तहत यह मुद्दा उठाया. उन्होंने बताया कि मुंबई के फुटपाथों पर 5 आकांक्षा शौचालयों का निर्माण किया जा रहा है. इनमें से प्रत्येक शौचालय पर बृहन्मुंबई महानगर पालिका (मनपा) 1.65 करोड़ रुपए खर्च कर रही है.
विधायक साटम ने इसमें बड़े स्तर पर भ्रष्टाचार की आशंका व्यक्त करते हुए सवाल उठाया कि आखिरकार 1.65 करोड़ के शौचालय में मनपा ऐसा क्या लगाने वाली है, जिसकी वजह से एक शौचालय के निर्माण में 1.65 करोड़ रुपए खर्च किए जा रहे हैं. प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान बीजेपी विधायक अतुल भातखलकर ने सवाल उठाया कि डेढ़ करोड़ रुपए के शौचालय की वास्तव में लागत क्या है? इसके पीछे वित्तीय गणना क्या है? उन्होंने एक और सवाल उठाते हुए कहा कि ये शौचालय फुटपाथ पर कैसे बनाए जाएंगे. क्योंकि जब हमारे जैसे जनप्रतिनिधि विकलांगों के स्टॉल के लिए फुटपाथ पर अनुमति मांगते हैं तो कहा जाता है कि सुप्रीम कोर्ट ने फुटपाथ पर किसी भी तरह के निर्माण पर प्रतिबंध लगा दिया है. फिर, फुटपाथ पर इन शौचालयों का निर्माण कैसे किया जा सकता है? वास्तव में इसकी जांच होनी चाहिए.
5 नहीं 7 शौचालय!
सदन में विधानसभा सदस्य अमित साटम के ध्यानाकर्षण प्रस्ताव का जवाब देते हुए उद्योग मंत्री उदय सामंत ने कहा कि मनपा 5 नहीं बल्कि कुल 7 शौचालयों का निर्माण कर रही है. शहरी क्षेत्र में फुटपाथों पर इन आकांक्षा शौचालयों का निर्माण किया जा रहा है. इसके लिए वर्ष 2023-2024 में जिला योजना समिति कोष से 12 करोड़ रुपए का कोष उपलब्ध कराया गया है. मंत्री सामंत ने विधानसभा को बताया कि फुटपाथ पर प्रस्तावित शौचालय के काम की पूरी प्रक्रिया की जांच मुंबई मनपा के आयुक्त स्तर पर की जाएगी. जांच पूरी होने तक काम रोक दिया जाएगा और इस संबंध में आगे की कार्रवाई की जाएगी. मंत्री एड. आशीष शेलार और विधायक वरुण सरदेसाई ने भी इस संबंध में उप-प्रश्न उठाए थे.

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version