मुंबई. बांद्रा-पश्चिम स्थित बैंड स्टैंड इलाका अपने पथरीले समुद्र तटों के कारण प्रेमी युगलों का पसंदीदा पर्यटन स्थल है तो वहीं बॉलीवुड के किंग खान उर्फ शाहरुख खान और सुलतान सलमान खान का निवास इसी इलाके में स्थित होने की वजह से अन्य पर्यटक भी यहां बड़ी संख्या में प्रतिदिन पहुंचते हैं. गुरुवार को बैंडस्टैंड पहुंचे पर्यटकों ने एक रियल हीरो को देखा. जो कि मुंबई पुलिस का एक सिपाही है. इस सिपाही ने खुदकुशी के लिए समुद्र में कूदी महिला को अपनी जान पर खेल कर बचा लिया.
मिली जानकारी के अनुसार, वेनेतिया सरिता क्रासटा नामक 53 वर्षीय महिला गुरुवार को बैंड स्टैंड क्षेत्र में अचानक समुद्र में कूद गई. लहरों की चपेट में आकर डूब रही महिला को लोग तमाशबीन बने देखते रहे लेकिन वहां तैनात पुलिस कांस्टेबल साईनाथ देवडे पानी में कूद पड़े. उन्होंने पथरीले तट पर जोखिम होने के बाद भी अपनी जान पर खेलकर महिला को बाहर निकाल लिया.
मानसिक रूप से बीमार है महिला
बताया जा रहा है कि महिला बांद्रा – पश्चिम क्षेत्र की ही निवासी है. वह करीब 20 वर्षों से गंभीर मानसिक बीमारी से ग्रस्त है. उसे लगता है कि उसकी जान खतरे में है, कोई उसका पीछा कर रहा है. इसी भ्रम में वह पानी में कूदी होगी. फिलहाल भाभा अस्पताल में उसे इलाज के लिए भर्ती किया गया है, जहां उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है.

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version