पुणे. यरवदा केंद्रीय कारागार के कैदियों के लिए विभिन्न धर्मार्थ संगठनों द्वारा धार्मिक, सामाजिक, मनोरंजक और परामर्श गतिविधियों का संचालन किया जाता है. इसी तरह शनिवार को टाटा ट्रस्ट्स प्रयास और इंडिया विजन फाउंडेशन, दिल्ली द्वारा “स्वर आकाश गाणी तुमची आमची”, औंध, पुणे की मदद से जेल के कैदियों के लिए मनोरंजक गीतों का एक कार्यक्रम आयोजित किया गया था. कार्यक्रम के दौरान कलाकारों द्वारा विभिन्न देशभक्ति हिंदी, मराठी गीतों की प्रस्तुति की गई. इसमें शिल्पा गोडबोले, स्वाति कुलकर्णी, केतगी वागले, चेतन्या वागले, सुनील गाडे, अश्विन परमार, महेश लाहेगुडे ने प्रस्तुति दी. कैदियों ने इस घटना पर उत्साहपूर्वक प्रतिक्रिया दी.
इस कार्यक्रम का आयोजन इंडिया विजन फाउंडेशन की हिना कुरैशी और टाटा ट्रस्ट के प्रयास फाउंडेशन की सामाजिक कार्यकर्ता हिना सैयद, संदीप दिघे ने किया था. इस कार्यक्रम का आयोजन अतिरिक्त महानिदेशक व पुलिस महानिरीक्षक (जेल) एवं सुधार सेवा, महाराष्ट्र राज्य, पुणे डॉ. सुहास वार्के (आईपीएस) की संकल्पना तथा स्वाति साठे, उप महानिरीक्षक (जेल), पश्चिमी प्रभाग, पुणे के मार्गदर्शन में किया गया. इस मौके पर सुनील एन. ढमाल, अधीक्षक, यरवदा केंद्रीय कारागार (पुणे), पी. पी. कदम, अतिरिक्त अधीक्षक आर. ई. गायकवाड़, उपाधीक्षक आनंद एस. कांदे, वरिष्ठ जेलर और अन्य अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित थे.

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version