सांप के जहर की तस्करी का आरोप
मुंबई. यूट्यूबर एल्विश यादव मुश्किलों में घिरते नजर आ रहे हैं. अदालत ने एल्विस और उनके गिरोह के सदस्यों के नोएडा रेव पार्टी से जुड़े सांप के जहर की तस्करी के आरोप में फंसे एल्विस पर इसी मामले के गवाह सौरभ गुप्ता को धमकाने का आरोप लगा है. गाजियाबाद की अपर सिविल जज (जूनियर डिवीजन), न्यायिक मजिस्ट्रेट कोर्ट संख्या-3 की न्यायाधीश प्रतिभा ने एल्विश और उनके गिरोह के खिलाफ नंदग्राम थाना प्रभारी को एफआईआर दर्ज कर विवेचना करने का आदेश दिया है.
राजनगर एक्सटेंशन निवासी सौरभ गुप्ता ने अदालत में याचिका दाखिल करके कहा है कि वह और उनके भाई गौरव गुप्ता नोएडा में चल रहे सांप के विष की तस्करी मामले में शिकायतकर्ता और मुख्य गवाह हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि एल्विश और उनका गिरोह उन्हें धमका रहा है. उनके घर और वाहनों की रेकी की जा रही है. गुप्ता ने यह भी आरोप भी लगाया है कि उन्हें जान से मारने या झूठे मामले में फंसाने की साजिश रची जा रही है.
सोशल मीडिया अकाउंट किया बंद
याचिका में गुप्ता ने आरोप लगाया है कि एल्विश यादव और उनके समर्थक जो एल्विश आर्मी के नाम से सोशल मीडिया अकाउंट्स चलाते हैं. उनके और उनके भाई के खिलाफ फर्जी पोस्ट, फर्जी खबरें और वीडियो बनाकर उनके खिलाफ माहौल बनाया जा रहा है.

मुसेवाला की तरह मर्डर का डर
गुप्ता का कहना है कि इससे डरकर उन्होंने अपना फेसबुक अकाउंट भी बंद कर दिया है. सौरभ गुप्ता ने 10 मई 2024 की घटना का हवाला देते हुए कहा कि एल्विश यादव और उनके साथी तीन-चार गाड़ियों में उनकी सोसायटी में घुसे और गाड़ियों की रेकी की. सीसीटीवी फुटेज की जांच में पाया गया कि काली जैगुआर और काली फॉर्च्यूनर कारों से रेकी की गई थी. गुप्ता का आरोप है कि उनकी जान को गंभीर खतरा है और सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड की तरह उन पर हमला हो सकता है. प्रकरण पर सुनवाई करते हुए न्यायिक मजिस्ट्रेट ने थानाध्यक्ष को आदेश दिया है कि गुप्ता के आरोपों की जांच कर संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज करें और 10 दिन के भीतर रिपोर्ट प्रस्तुत करें.

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version