मुंबई. उपमुख्य मंत्री एकनाथ शिंदे की शिवसेना द्वारा बांद्रा – पूर्व विधानसभा क्षेत्र में राष्ट्र माता जिजाऊ महिला बहु उद्देशीय संस्था के बैनर तले वार्ड क्रमांक 93 और 94 की महिलाओं का भव्य हल्दी-कुमकुम कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस कार्यक्रम में सामाजिक कार्यकर्ता पल्लवी कुणाल सरमलकर और शिवसेना महिला विभाग प्रमुख भक्ति भोसले ने मुख्य अतिथि के तौर उपस्थित रह कर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई तथा उपस्थित महिलाओं से खुलकर संवाद साधा. सांस्कृतिक एकात्मकता को मजबूत करना इस परंपरागत रूप से आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रम का मूल उद्देश्य था. इस दौरान महिलाओं में हर्ष और सकारात्मकता का संचार देखने को मिला.

विलेपार्ले विधानसभा में हल्दी कुमकुम का आयोजन
डीसीएम शिंदे की शिवसेना की ओर से महा शिवरात्रि के उपलक्ष्य में महिला विधानसभा संगठिका जया बागवे द्वारा भव्य हल्दी-कुमकुम समारोह का आयोजन किया गया. इस मौके पर सामाजिक कार्यकर्ता पल्लवी कुणाल सरमलकर और शिवसेना महिला विभाग प्रमुख भक्ति भोसले ने अपनी सम्मानित उपस्थिति दर्ज कराकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई.

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version